उपवास की थाली (Upvas ki thali recipe in hindi)

Abha Rai Minu
Abha Rai Minu @cook_17689051

उपवास की थाली (Upvas ki thali recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
  1. 1 लीटरदूध
  2. 1नीम्बू का रस
  3. 200 ग्रामचीनी
  4. 2 ग्लासपानी
  5. उपर की सामग्री रसगुल्ला के लिए
  6. पनीर को सब्जी
  7. 200 ग्रामपनीर
  8. 4टमाटर
  9. 1 चम्मचकाजू
  10. 1लाल मिर्च
  11. 1इलायची
  12. 3 लौगं
  13. 1" दाल चीनी
  14. 1"अदरक
  15. 2 चम्मचघी
  16. 2 चम्मचतेल
  17. नमक स्वादानुसार
  18. जूस
  19. 250 ग्रामअन्नानास
  20. 2 चम्मचसूगर शीरप
  21. 1 ग्लासपानी
  22. केले की सब्जी
  23. 250 ग्रामकच्चे केले
  24. 3 चम्मचतेल
  25. 1 चम्मचनारियल
  26. लाल मिर्च, नमक स्वादानुसार
  27. 2 चम्मचदही
  28. आलू की सब्जी
  29. 4आलू उबले हुए
  30. 3 चम्मचतेल
  31. 1गाठ धनिया पती
  32. हरी मिर्च स्वादानुसार
  33. नमक स्वादानुसार
  34. 1 कटोरी राम दाना
  35. पानी आवश्यकता अनुसार
  36. 200 ग्रामतेल

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    दूध उबलने पर गैस बन्द कर के नीम्बू का रस डाल कर पनीर बना ले |अच्छे से गुथ कर रसगुल्ला बना ले, पानी में चीनी डाल कर उबाले और रसगुल्ला डाल कर 7मिनट तक ढक कर उबाले |

  2. 2

    पनीर को काट कर उसमें मिर्च 1चम्मच दही नमक स्वादानुसार डाले और तवा पर घी 1 चम्मच डाल कर पनीर डाले और गैस पर फ्राई करे| सारे मसाले टमाटर को पीस ले कडाही में घी, तेल डाल कर फ्राई करे 1\2 कप पानी डाले, 1 मिनट बाद पनीर डाल कर गैस बन्द कर दे |

  3. 3

    केला का छिलका उतार कर तेल डाल कर फ्राई करे | नारियल लाल मिर्च दही डाल कर पीस ले और केला में डाल कर पकाए 5 मिनट तक नमक स्वादानुसार डाले और गैस बन्द कर दे |

  4. 4

    250 ग्राम अन्नानास को काट कर 1 ग्लास पानी डाल कर पीस कर छान ले |शूगर शीरप डाल कर मिला ले और फ्रिज में रख दे|

  5. 5

    आलू तेल डाल कर फ्राई करे, आलू निकाल कर उसमें धनिया, मिर्च पीसा मसाला डाल कर फ्राई करे 3 मिनट तक उसमें 4 चम्मच पानी डाल दे | मसाला उबलने पर आलू डाल दे | 1 मिनट बाद गैस बन्द कर दे|

  6. 6

    राम दाना को गुध ले पानी से और पूरी बनाकर मध्यम गैस पर तले|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Abha Rai Minu
Abha Rai Minu @cook_17689051
पर

कमैंट्स

Similar Recipes