करवा चौथ की थाली(KARWA CHAUTH KI THALI RECIPE IN HINDI)

Chanda shrawan Keshri
Chanda shrawan Keshri @Chanda2000

#oc #week2 #kcw #cookpadhindi
#choosetocook
करवा चौथ उत्तर भारत का प्रमुख त्यौहार है। अब यह भारत के सभी राज्यों में मनाया जाता है
करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी को किया जाता है इस दिन सुहागिन औरतें व्रत रखती है और बिना भोजन, जल ग्रहण करें अपने पत्ती की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है शाम को चांद देखने के बाद उपवास करने के पश्चात खाना खाया जाता है।

करवा चौथ की थाली(KARWA CHAUTH KI THALI RECIPE IN HINDI)

#oc #week2 #kcw #cookpadhindi
#choosetocook
करवा चौथ उत्तर भारत का प्रमुख त्यौहार है। अब यह भारत के सभी राज्यों में मनाया जाता है
करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी को किया जाता है इस दिन सुहागिन औरतें व्रत रखती है और बिना भोजन, जल ग्रहण करें अपने पत्ती की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है शाम को चांद देखने के बाद उपवास करने के पश्चात खाना खाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 मिनट
  1. सुरन की सब्जी👇
  2. 1टमाटर
  3. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 2 चम्मचसाबुत धनिया
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  7. 3साबुत लाल मिर्च
  8. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  10. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगोल मिर्च पाउडर
  12. 4 चम्मचशुद्ध घी
  13. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  14. 2लौंग
  15. 2इलायची
  16. पानी आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सुरन को धो कर काट लें फ़िर कूकर में पानी डाल करगरम करें और 2 सिटी लगने तक सुरन को उबाल लें

  2. 2

    अब इसे निकाल लें और इसे छोटे टुकड़ों में कटाले अब कड़ाई में तेल गरम करें हींग, तेजपत्ता,जीरा डाल कर सुरन में नमक, हल्दी, मिर्च पाउडर डालकर सुनहरा भून लें

  3. 3

    अब कड़ाई में तेल डालकर गरम करें, उसमें जीरा नमक,हल्दी भी डाल दे।सारे खड़े मसाले को मिक्सर जार मे पीस लें टमाटर को भी पिस ले अब मसाले को कड़ाई में डालकर भुने, कश्मीरी मिर्च पाउडर डाल दे अब भुने हुए सुरन को भी डाल दें।

  4. 4

    2 मिनट चलाएं फिर 1 चम्मच शुद्ध घी डाल कर पानी डाल दें उबाल आने पर गैस बंद कर दें। सुरन की सब्जी तैयार है।

  5. 5

    मैदे की कचोरियां, चने की सब्जी औ रखीर की लिंक नीचे है👇

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chanda shrawan Keshri
पर
please Follow my insta👇https://instagram.com/kitchen_fiction33?utm_medium=copy_link
और पढ़ें

Similar Recipes