मोतीचूर बर्फी (Motichur barfi recipe in Hindi)

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko

#त्यौहार
#बुक

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोबेसन
  2. आवश्यकतानुसार पीला रंग
  3. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  4. 1/2 चम्मचसोडा
  5. 1 किलोचीनी की एक तार की चाशनी
  6. 1/2 कपगरी चूरा
  7. 100 ग्राममावा
  8. 2इलाइची कुटी हुई
  9. आवश्यकता अनुसारकेवड़ा जल
  10. आवश्यकता अनुसारकटे मेवे सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बेसन में पीला रंग डालके उसका घोल बनाले पानी और एक चम्मच तेल डालके 5 मिनट फेटे ।मीडियम हॉट तेल में महीन छन्नी से बूंदिया वना ले।

  2. 2

    सारी बूंदी बन जाने पर दूसरे गैस पे चाशनी को गुनगुना होने दे उसमे सारी बूंदी डालदे 5 मिनट भीगने दे गर्म आँच पे चलाय फिर छन्नी से छान लें,एक बर्तन मे निकाल ले।

  3. 3

    बूंदी थोड़ी ठंडी होने पर उसमे गरी चुरा ओर भुना मावा केवड़ा जल कुटी इलाइची डॉलकर अच्छे से मिक्स करें

  4. 4

    एक ऊची किनारी की थाली य ट्रे को देसी घी से ग्रीस करे बैटर को उसमे बराबर से फैलाये ओर चाकू य चमच्च से दबाए ऊपर से नारियल भूरा छिड़के

  5. 5

    कटे मेवे डालके दबा के सेट करे चाकू से चोकोर निशान लगा ले फ्रिज के बाहर ही ठंडा करके टुकड़े करे मनचाहे मेवे से सजाके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes