शेयर कीजिए

सामग्री

4:30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरी काबुली चना
  2. 3प्याज
  3. 3टमाटर
  4. 1पोथी लहसुन
  5. 3-4हरी मिर्च
  6. 1 टुकड़ाअदरक
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  10. 2 बड़े चम्मचचना मसाला
  11. 2तेजपत्ता
  12. 3लौंग
  13. 2 बड़े चम्मचतेल
  14. 1/2 चम्मचहींग
  15. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

4:30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चल चने को 3 से 4 घंटे तक के लिए भिगोकर रख दें भीग जाने पर नमक डालकर उन्हें उबाल ले 5 6 सीटी आने तक उबालने

  2. 2

    सारी सामग्री इकट्ठी कर ले प्याज छीले लहसुन छीले हरी मिर्च टमाटर को भी धो लें

  3. 3

    प्याज को पीसकर उसकी पूरी तैयार कर ले टमाटर की प्यूरी अलग तैयार करें वह लहसुन अदरक हरी मिर्च को पेस्ट बना लें एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें एक चुटकी डालें और 1 चम्मच जीरा डालकर चटका ले

  4. 4

    अब इसमें तेजपत्ता और लोंग डालें इसके बाद अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें वह प्याज की प्यूरी डालकर उसको सुनहरा होने तक भूनें

  5. 5

    प्याज भुन जाने टमाटर की प्यूरी डालकर भूनें

  6. 6

    सारे मसाले डाले और तेल छोड़ने तक अच्छी तरह से भुने

  7. 7

    अब इसमें उबले हुए चने डालकर अच्छी तरह से मिलाएं व नमक डालकर ढक कर रख दें 10 मिनट तक इनको अच्छी तरह से मसाले में पकने दें

  8. 8

    ढक्कन हटाकर देखें गर्मागर्म छोले बनकर तैयार है चावल रोटी भटूरे के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chhavi Sharma
Chhavi Sharma @Cake_o_clock24
पर
Allahabad UP
Swad ka चटकाराhttps://www.youtube.com/channel/UCXq252VF1zdGD5MD5NTM-_Q
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes