पिंडी छोले (Pindi chole recipe in Hindi)

Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 ghanta
4,5 सर्विंग
  1. 300 ग्रामकाबुली चना
  2. 1प्याज
  3. 1टमाटर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचकाला नमक
  6. 1/2 चम्मचहींग
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 2 चम्मचपंचफोरन मसाला
  9. 2चुटकीगर्म मसाला
  10. 2 चम्मचइमली पल्ब
  11. 2हरी मिर्च
  12. 2तेजपत्ता
  13. 4काली मिर्च
  14. 4लौंग
  15. छोंकने के लिये तेल
  16. 2 इंचअदरक
  17. 2चुटकीखाने का सोडा
  18. 2चुटकीकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

1 ghanta
  1. 1

    रात को ही चने भिगो कर रख दे अब धो कर कुक्कर में नमक काली मिर्चलौंग और 1 तेजपत्ता और 2 चुटकीखाने का सोडा और पानी डालकर गैस पर रख दे और 3,4 सीटी आने पर बंद करे और कुक्कर ठंडा होने दे।

  2. 2

    अब सब तैयारी करे । और गैस पर कड़ाई रखे। पहले तेल डालें और जीरा और हींग डाल दे और प्याज़ भुने अब और कटी मिर्च तेजपात, और धनिया पाउडर और चना मसाला और पंच फ़ौरन मसाला डाले अदरक डाले और सब डाल कर भून लें अच्छे से

  3. 3

    अब उबले चने डाल और चलाये अब इमली का पल्ब डालदेऔर अच्छे से सब पका ले ।ये पिंडी छोले चावल,रोटी या नान किसी के साथ सर्ब करे अदरक और टमाटर से गार्निश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
पर

Similar Recipes