पंजाबी छोले (punjabi chhole recipe in Hindi)

Ava Chaurasia
Ava Chaurasia @Ava24
शेयर कीजिए

सामग्री

30 - 40मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपसफेद चना (काबुली चना)
  2. 2लाल टमाटर
  3. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा
  4. 1 1/2 चम्मचअदरक-लहसुन का पेस्ट
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1तेज पत्ता का एक छोटा सा टुकड़ा
  9. 1बड़ी काली इलायची
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 इंच दालचीनी का लम्बा टुकड़ा
  12. 3 चम्मचखाना पकाने का तेल
  13. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 - 40मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सफेद चने को एक रात पहले पानी में भिगो दें। अब दूसरे दिन कुकर में फूले हुए चने और पानी डालें फिर इसमें नमक डाल दे। अब कुकर को बंद करके मीडियम आंच पर 3-4 सीटी आने तक उबालें। अब चने अच्छी तरह उबल चुके हैं। अब इसे छानकर पानी और चने अलग कर दें अब एक पैन में तेल डालकर गर्म करें, तेल के गर्म होती ही जीरा, तेजपत्ता, दालचीनी, डालकर चटकने तक बने।

  2. 2

    इसके तड़कते ही प्याज़ का पेस्ट डालकर भूरा होने तक भून लें। प्याज के भून जाने पर लहसुन अदरक का पेस्ट डालिए और चम्मच से चलाते हुए 1 मिनट के लिए पकाएं। अब मसाला भून चुका है टमाटर प्यूरी डालकर मिला लें। मिलाने के तुरंत बाद नमक, हल्दी, मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर डालकर चम्मच से मिलाए और तब तक भूनें जब तक किनारों से तेल छुटने ना लगे। गैस की आंच मीडियम ही रखें।

  3. 3

    किनारों से तेल दिखने लगे तब उबले हुए चने डाले और 2-3 चम्मच उबले हुए चने का पानी मिलाएं और 2 मिनट मिलाते हुए पकाएं। अब इसमें अमचूर पाउडर और छोले मसाला डालें और चार-पांच मिनट ढक्कन बंद करके धीमी आंच पर पकाएं। अब ढक्कन हटाए और देखें पानी सूख कर गाढ़ी ग्रेवी बन चुकी है। अब गैस बंद कर दें। छोले बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ava Chaurasia
पर

Similar Recipes