शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोमेथी
  2. 2आलू मध्यम आकार के
  3. 1 साबुत मिर्च
  4. 1 छोटी चम्मचजीरा
  5. 1 छोटी चम्मचहींग -
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1हरी मिर्च -
  8. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 3-4 चम्मचसरसो का तेल -

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मेथी को साफ कर लेे ।

  2. 2

    फिर धोकर बारीक काट लें ।

  3. 3

    अब आलू भी छोटे छोटे टुकड़ों में काट ले । और धोकर उबलने रख दे

  4. 4

    अब मेथी आलू को एक सिटी पर कुकर में हल्दी,नमक डालकर उबाल लें ।पानी नहीं डाले ।

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें।

  6. 6

    उसमे जीरा, लाल मिर्च, साबित मिर्च,हरी बारीक कटी हुई मिर्च,हींग सब सामग्री को डालकर भून ले फिर भुज्जी भी डालकर खूब अच्छे से पानी सुखाकर भूने ।

  7. 7

    जब सारा पानी सूख जाए तब निकाल लेे ।पराठे या चावल की रोटी से सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shalini Verma
Shalini Verma @cook_19040443
पर
Moradabad- UP

कमैंट्स

Similar Recipes