पान लड्डू (Paan Laddu recipe In Hindi)

Chanda Palhani
Chanda Palhani @CookPadCp68
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6-7पान के पत्ते
  2. 1 कटोरी नारियल चुरा
  3. 4 बड़े चम्मचगुलकंद
  4. 2 बड़े चम्मचसौफ
  5. 1/2 कटोरी कंडेंस्ड मिल्क
  6. 1/4 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  7. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटी हुई लाल टूटी फ्रूटी
  8. 2-3बूँद हरा रंग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पान के पत्ते साफ पानी से धो कर पेस्ट बना लें।

  2. 2

    नोन स्टीक पेन मे मीडियम आंच पर कंडेंस्ड मिल्क डालें और 2 मिनट तक नारियल और मिल्क पाउडर डाल कर मिला लीजिए। तब तक पकने दीजिए जब तक कि किनारों को न छोड़ दें। गैस बंद कर दें।पान का पेस्ट, हरा रंग, इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिला लीजिए।

  3. 3

    टूटी फ्रूटी,सौंफ गुलकंद में मिला लीजिए।

  4. 4

    नारियल के मिश्रण को कटोरी का आकार दें और बीच में गुलकंद का मिश्रण भर कर अच्छी तरह बंद कर दें। हथेली के बीच घुमा कर गोल लड्डू का आकार दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chanda Palhani
Chanda Palhani @CookPadCp68
पर

Similar Recipes