सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपनारियल का बुरादा
  2. 1/4 कपदूध
  3. 4 बड़े चम्मच पीसी चीनी
  4. 2 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक पैन को गरम करें उसमे नारियल का बुरादा डाल के भूने | 2-3 मिनट लगातार चलाने के बाद इसमे दूध और चीनी डाल के चलाये|

  2. 2

    जब यह गाढ़ा हो जाये तो इसमे मिल्क पाउडर मिला के लगातार चलाते रहे | जब सब कुछ मिल जाये और पैन को छोड़ने लगे तो गैस को बंद कर दें और एक प्लेट में निकाल के ठंडा करें |

  3. 3

    इस मिश्रण के 3 हिस्से कर लें | 1 में नारंगी और दूसरे में हरा रंग मिला लें और तीसरे को सफ़ेद ही छोड़ दें |

  4. 4

    एक ट्रे में फॉयल पेपर लगाए उसपे पहले हरा मिश्रण फिर सफ़ेद और फिर नारंगी मिश्रण लगाए | मिश्रण को दबा दबा के लगाना हैं फिर 15 मिनट के लिए फ्रिज में रखे | सेट होने पर चकोर आकार में काटे |

  5. 5

    एक ट्रे में तीनो रंगों को बिछाये और उसपे बर्फी के टुकड़े रखे| चक्र के लिए चॉकलेट चिप लगाए | आपकी नारियल बर्फी तयार हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes