नारियल की बर्फी (Nariyal ki barfi recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपनारियल का बुरादा
  2. 1 कपमिल्क पाउडर
  3. 2 स्पूनदेसी घी
  4. 1/2 कपचीनी का बूरा
  5. 1 कपदूध
  6. आवश्यकता अनुसाररूह अफ़ज़ा शर्बत

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कड़ाही में देसी घी डाले नारियल का बूरा भी मिला दे हल्की आंच पर स्पून से चलाते जाए और थोड़ा थोड़ा मिल्क पाउडर मिलाते जाए और स्पून से चलाते जाए ताकि गांठ ना पड़े इसके बाद चीनी का बूरा मिक्स कर दे 2,3 मिनट तक स्पून से हिलाते जाए और मिल्क एड करे और दूध सुक जाने तक नारियल को अच्छे से स्पून से हिलाते रहे जब नारियल बर्फी का बैटर ड्राई हो जाए तो नारियल को 2 भागों में बांट ले एक भाग व्हाइट रखे अब पैन मे सिल्वर फॉयल लगा कर ऑयल से ग्रीस कर ले व्हाइट नारियल बर्फी के बैटर को पैन में फैला दे

  2. 2

    दूसरे भाग में लाल कलर या रूहअफजा का शर्बत मिक्स कर दे अब व्हाइट नारियल के उपर है पिंक बर्फी का बैटर सेट कर दे और 1घंटेंके लिए फ्रिज में रख दे अब चाकू से पीसेस काट ले

  3. 3

    बर्फी के पीसेस एक प्लेट में निकाल ले और पिस्ता को काट ले नारियल की बर्फी के पीसेस पर गार्निश करें हमारी बहुत ही कम समय और कम समान में बनने वाली नारियल की बर्फी तैयार है इसे एक प्लेट में लगाकर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes