खमण ढोकला इमली चटनी

Archana das
Archana das @cook_20022289

#26

खमण ढोकला इमली चटनी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#26

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मीन
4 सर्विंग
  1. 150 ग्रामबेसन
  2. 2 चम्मचतेल
  3. नमक स्वादानुसार
  4. स्वादानुसारशककर
  5. 4हरि मिर्ची
  6. 2लाल खड़ी मिर्च
  7. 1पैकेट ईनो
  8. 5-6करि पत्ता
  9. 1/2-1/2 चम्मचराई जीरा
  10. पानी आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

15 मीन
  1. 1

    सब से पहले में नमक स्वाद अनुसार डेल,2 चमच्च शककर,2 चमच्च तेल डाल कर आछे से मिक्स करें।2 मीन के रख दे

  2. 2

    अब गैस में एक कढ़ाई में 12 गिलास पानी डालें और एक थाली में 1 चमच्च तेल लगा दे।अब बेसन के घोल में 1 पैकेट ईनो डाले और आछे से मिक्स कर ले और सारा घोल थाली में दाल कर 5। से 7 मिनीट पकाये

  3. 3

    जब ढोकला पाक जाए तो उस पर,,बघार करे,,

  4. 4

    बघार के लिए एक पैन में तेल गरम करे,उसमे राई,जीरा,करि पत्ता,हरि मिर्च,लाल खड़ी मिर्च का तड़का लगा कर पके हुए ढोकले में दाल दे औए ढोकले को छोटे पीस में कट कर ले ।और ऊपर से2 चमच्च शक्कर का घोल बना कर ढ़ोकले में डाले।।।और धनिया से गार्निश करे

  5. 5

    इमली चटनी बनाने की लिए

  6. 6

    इमली को पानी डाल कर पका ले ।और छान लें,, उसमे गुड़,नामक स्वाद अनुसार,लाल मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर,फल्ली दान भुना हुवा पीस कर डाले और राई,जीरा का तड़का करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana das
Archana das @cook_20022289
पर

कमैंट्स

Similar Recipes