बेसन रवा ढोकला (besan rava dhokla recipe in hindi)

Anil sharma
Anil sharma @cook_24548038
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1/2 कपरवा
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/3 टी स्पूनईनो
  5. 1/3हल्दी पाउडर
  6. तड़के के लिए
  7. 1/2 टी स्पूनराई
  8. 1/3 टी स्पूनजीरा
  9. 2 टी स्पूनशक्कर
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1नींबू का रस
  12. 5करी पत्ता
  13. नमक स्वादानुसार
  14. आवश्यकता अनुसार तेल
  15. पानी आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    बेसन को छान लीजिए। इसमें सूजी मिला लीजिए।

  2. 2

    दही डाल कर मिला लीजिए ।थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर गाढ़ा घोल बना लीजिए।इसे ३-४ घंटे के लिए ढककर रख दे।

  3. 3

    ४ घंटे बाद बेसन वाले मिश्रण को अच्छी तरह फेंट लीजिए।उसमें नमक मिला कर फिर से फेंट लीजिए।अब ढोकला बनाने वाले बर्तन में थोड़ा तेल लगा लीजिए चारो तरफ से ।मिश्रण में ईनो डालकर हल्का चला लीजिए।इसे डालने के बाद तेज़ी से ना फेटे मिश्रण को।मिश्रण को ढोकले वाले बर्तन में डाल दीजिए।

  4. 4

    कूकर या कढ़ाई में एक गिलास पानी गरम होने रख दीजिए।उसमें एक स्टैंड कर दीजिए।स्टैंड के ऊपर ढोकला वाले मिश्रण का बर्तन रख दीजिए।इसे ढक दीजिए।१५ से २० मिनट पकने दीजिए।

  5. 5

    २० मिनट बाद चाकू की नोक से चेक कर ले ढोकला पक जाए तो निकाल लीजिए।नहीं पकने पर ५ मिनट और पका लीजिए।

  6. 6

    गैस पर एक कढ़ाई गरम होने रख दे।३ छोटे चम्मच तेल डाले,तेल गरम होने पर राई,जीरा, करी पत्ता,डाले फिर १/२ कप पानी शक्कर नींबू रस डालकर १ मिनट तक पका ले।

  7. 7

    ढोकला ठंडा होने पर अपनी पसंद अनुसार काट ले।ऊपर से तड़का वाले मिश्रण फैला लीजिए।चटनी सॉस के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anil sharma
Anil sharma @cook_24548038
पर

Similar Recipes