त्रीरंगी गुजिया

Meghna Sadekar
Meghna Sadekar @cook_15803368

गुजिया पसंदीदा हेल्थी मिठाई ओर साथ ट्रायो कलर मे 26 जनवरी की थीम पर बनाई है । कलरिंग गुजिया कीटी या बर्डे पार्टी मे भी खूब अच्छी लगती है ।
#26
#जनवरी

त्रीरंगी गुजिया

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

गुजिया पसंदीदा हेल्थी मिठाई ओर साथ ट्रायो कलर मे 26 जनवरी की थीम पर बनाई है । कलरिंग गुजिया कीटी या बर्डे पार्टी मे भी खूब अच्छी लगती है ।
#26
#जनवरी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमेंदा
  2. 1/2 कपबारीक रवा
  3. 1 बाऊल दूध या पानी
  4. 1 चमचघी
  5. चुटकीनमक
  6. 1/2 चमचइलायची पाउडर
  7. 2 चमचभूनी खसखस पावडर
  8. 1/2 कपभुना हुआ नारियल का सूखा बुरा
  9. 1/2 कपपीसी हुइ चीनी
  10. 4 चमचड्राय फ्रुट पाउडर
  11. 6 कपतलने के लिए तेल या घी
  12. चुटकीहरा ओर केसरी फुड कलर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बाऊल में उपर दीये माप अनुसार मेंदा, रवा घी, नमक डालके मीक्ष करके दूध, या पानी से मीडियम थीक डव बना के 10 मीनीट तक रेस्ट दे ।

  2. 2

    डव को बते से थोड़ा कूट ले । डव के मापसर 3 भाग कर, 1 सफेद ही रहने दे ।2 मे हरा ओर 3 में केसरी फूड कलर डाल अच्छा मीक्ष कर कलरिंग गोले बनाकर तीनों अलग अलग रखे।

  3. 3

    बाऊल में नारियल का बुरे में पीसी चीनी पाउडर, ड्राय फ्रुट पाउडर, खस खस पाउडर, वेलची पाउडर डाल मीश्रण रेडी करे ।

  4. 4

    3 नो कलर के लोई तोडे ओर पेढे बनाकर आपस मे जोडे, ओर गोल घूमाकर पेढा बनाकर पुरी बेलकर स्टफिंग भर, कंगोरे बनाकर गुजिया शेप देकर घी या तेल में खस्ता डीप फ्राय करे ले ओर गरमा गरम सवँ करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meghna Sadekar
Meghna Sadekar @cook_15803368
पर

कमैंट्स

Similar Recipes