टोमैटो सूप (Tomato soup recipe in Hindi)

Bharti Jape
Bharti Jape @cook_18519454
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामटमाटर
  2. 1मध्यम आकार की गाजर
  3. 1 छोटाबीटरूट
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 3 चम्मचबटर
  8. 6लहसुन की कलियाँ
  9. 1/2 इन्चअदरक कटा हुआ
  10. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  11. 1 चम्मचशक्कर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2ब्रेड के पीस
  14. 2 कपतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले टमाटरो को धोकर काट लें

  2. 2

    गाजर और बीटरूट के भी धोकर टुकड़े कर लें,अब कूकर में टमाटर,बीटरूट,गाजर,लहसुन और अदरक डालकर दो से तीन सीटी लें

  3. 3

    ठंडा होने पर मिश्रण को मिक्सी में पीसकर छान लें

  4. 4

    अब एक कड़ाही लें और फिर उसमें बटर गरम करें, जीरा डाल कर तड़कायें,अब काली मिर्च पाउडर,लाल मिर्च पाउडर, शक्कर,स्वादानुसार नमक डालें

  5. 5

    अब आधा कप पानी में कॉर्नफ्लोर को मिक्स करें और उबलते हुए सूप मे लगातार चलाते हुए डालें,जब सूप थोडा गाढ़ा हो जाय तब गैस बन्द कर दें

  6. 6

    अब दो ब्रेड के पीस लें और छोटे चौकोर टुकड़ों में काट लें

  7. 7

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और तल कर निकाल लें

  8. 8

    अब गरमागरम सूप को बाउल में निकाल लें और तले हुए ब्रेड के टुकड़े डाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bharti Jape
Bharti Jape @cook_18519454
पर

कमैंट्स

Similar Recipes