मैदे की सलोनी/ नमक पारे निमकी (Maida ki saloni/ namakpare nimki recipe in hindi)

Indira Agnihotri
Indira Agnihotri @cook_19424939
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
5,6 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 4 चम्मचतेल
  3. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  4. 1 छोटा चम्मच कलौंजी
  5. आवश्यकता अनुसार पानी
  6. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    सबसे पहले मैदे में तेल,नमक कलौंजी दाल कर मिक्स करें।और पानी की सहायता से सख्त आटा गूंथ लें।

  2. 2

    अब इसकी 3,4 बड़ी लोई बनाएं हांथो से चिकनी करें और डांक कर रख दें एक कपड़े से।

  3. 3

    अब 1 लोई को चकले पर 10,12 इंच के ब्यास में बेल लें।और फिर चाकू की सहायता से निमकी काट लें।

  4. 4

    ऐसे ही सारी निमकी या नामक परे तैयार कर लें।

  5. 5

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें और नमक परों को सुनहरा होने तक सेंक लें।

  6. 6

    नमक पारे सर्व करने के लिए तैयार हैं।आप इन्हें हफ्ते 10,15 दिनो तक स्टोर करके भी रख सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indira Agnihotri
Indira Agnihotri @cook_19424939
पर

Similar Recipes