अचारी मसाला पोटैटो (Achari Masala Potato recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#goldenapron3
#week7
#Potato
#post2
आलू,जिसे किसी सब्जी के साथ बनाये या अकेले ही पकाए, स्वाद मे बेहतरीन बनता है ।आज मैने इसे अचारी मसालेके साथ पकाया है ।जिसका स्वाद लाजवाब है ।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामसरला आलू (छोटे - छोटे आलू)उबाल कर छीले हुए
  2. 2बड़े प्याज बारीक कटे हुए
  3. 1"अदरक बारिक कटी हुई
  4. 2हरीमिर्च बारिक कटी हुई
  5. 1 चम्मचगुड़ पिसा हुआ
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1 चम्मचगर्म मसाला
  11. 1 चुटकीहींग
  12. 1.1/2 बड़ा चम्मच अचारी मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 बड़ा चम्मच पानी
  15. थोड़ा सा हरा धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    कड़ाही मे तेल गर्म करे, जीरा डाले, हींग डाले, जीरा चटकने पर अदरक, हरी मिर्च भी डाल दे ।

  2. 2

    अब प्याज डाले, हल्का गुलाबी होने तक भून ले ।हल्दी डाल कर अच्छी तरह मिला ले ।

  3. 3

    आलू डाल कर अच्छी तरह मिलाए और 5 मिनट तक धीमी ऑच पर पकाए ।

  4. 4

    अब नमक, लाल मिर्च पाउडर डाल कर 2 मिनिट पकाए ।अचारी मसाला डालकर कर धीमी आँच पर 3-4 मिनट तक पकाए ।

  5. 5

    गुड़ डालकर अच्छी तरह मिला ले ।अमचूर पाउडर, गर्म मसाला डालकर अच्छी तरह मिला ले ।

  6. 6

    2 मिनिट के बाद थोड़ा हरा धनिया डाल कर मिक्स कर लीजिए ।

  7. 7

    परोसने के लिए अचारी मसाला पोटैटो तैयार है ।आप इसे चपाती, परांठे, पूरी के साथ गर्म गर्म परोसे ।लाजवाब स्वाद है इनका ।जरूर ट्राई करे ।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes