अचारी छोले मसाला (achari chole masala recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#MIC
#week3
#chhole
छोले भटूरे, छोले कुलचा, छोले पुलाव, छोले पूरी आदि आज लोकप्रिय भारतीय व्यंजन हैं. छोले अनेक तरीकों से बनाये जाते हैं. हर प्रान्त की छोलों की अपनी अलग विधि और रेसिपी होती है. आज मैंने अचारी छोले मसाला बनाये जो बहुत ही लाजबाब बने.

अचारी छोले मसाला (achari chole masala recipe in Hindi)

#MIC
#week3
#chhole
छोले भटूरे, छोले कुलचा, छोले पुलाव, छोले पूरी आदि आज लोकप्रिय भारतीय व्यंजन हैं. छोले अनेक तरीकों से बनाये जाते हैं. हर प्रान्त की छोलों की अपनी अलग विधि और रेसिपी होती है. आज मैंने अचारी छोले मसाला बनाये जो बहुत ही लाजबाब बने.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
6-7 सर्विंग
  1. 1 कपछोले चना
  2. 2+1/2 कप पानी
  3. 1 चम्मच नमक
  4. अचारी मसाला के लिए -
  5. 4साबुत सूखी लाल मिर्च
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मच सौंफ
  8. 1 चम्मचधनिया बीज
  9. 1 चम्मचसरसों
  10. 1/2 चम्मचमेथीदाना
  11. 1/2 चम्मच अजवाइन
  12. 1/2 चम्मचकलौंजी
  13. ग्रेवी के लिए -
  14. 4 चम्मचतेल
  15. 2बड़े प्याज़
  16. 3टमाटर
  17. 4-5लहसुन की कली
  18. 1/2 इंचअदरक
  19. 1 चम्मचअचारी मसाला
  20. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  22. 1चम्मचअमचूर पाउडर
  23. 1चम्मचभुना जीरा पाउडर
  24. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  25. स्वादानुसारनमक
  26. आवश्यकतानुसार कटी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    छोलों को धोकर रात भर के लिए भिगो दें. फिर पानी हटा दें. अब छोलों को 2+1/2 कप पानी और 1 टी स्पून नमक के साथ कुकर में गलने तक पका लें.

  2. 2

    अचारी मसाला की सभी सामग्री एकत्रित कर लें और धीमी आंच पर हलकी रोस्ट कर लें.

  3. 3

    ठंडा होने पर मसालों को पीस लें. अचारी मसाला तैयार है. इसे एयरटाइट जार में भरकर रखें और आवश्यकता होने पर इस्तेमाल करें. प्याज़ को चॉपर में बारीक़ काट लें.

  4. 4

    टमाटर, अदरक और लहसुन को पीसकर प्यूरी बना लें.अन्य मसाले एकत्रित कर लें.

  5. 5

    कड़ाही में तेल गर्म करें. प्याज़ डालें और गोल्डन कर लें. अब सभी मसाले डालें.

  6. 6

    मसालों को सौते करें और टमाटर वाली प्यूरी डालें और तेल छोड़ने तक पकाएं.

  7. 7

    अब उबले हुए छोले पानी सहित डालें. आवश्यकता हो तो थोड़ा पानी और दाल सकते हैं. कुछ देर पकाएं. आखिर में कटी हरी धनिया डालें.

  8. 8

    अचारी छोले तैयार हैं. गर्मागर्म अचारी छोलों को चावल या नर्म फुलकों के साथ सर्व करें.

  9. 9

    आप भी ट्राई कीजिये अचारी छोले, आशा है आपको ये रेसिपी पसंद आएगी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes