मसाला पुदीना आलू (masala pudina aloo recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#box
#b
#potato
#mint
#green chilli
आलू और पूरी भारतीय रसोई का सदाबहार व्यंजन है और हरदिल अजीज भी. तो आज मैंने बनाये मसाला पुदीना आलू और पूरी, जो लाजबाब बने. तो आपके साथ भी मसाला पुदीना आलू की रेसिपी साझा कर रही हूँ।

मसाला पुदीना आलू (masala pudina aloo recipe in Hindi)

#box
#b
#potato
#mint
#green chilli
आलू और पूरी भारतीय रसोई का सदाबहार व्यंजन है और हरदिल अजीज भी. तो आज मैंने बनाये मसाला पुदीना आलू और पूरी, जो लाजबाब बने. तो आपके साथ भी मसाला पुदीना आलू की रेसिपी साझा कर रही हूँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4लोग
  1. 10-12छोटे आलू उबले हुए
  2. 3 चम्मचतेल
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/4 चम्मचहींग
  7. 1 चम्मचनमक
  8. 1/4 चम्मचदेगी मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  10. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  12. 1/4 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  13. 1 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  14. 1 चम्मचपुदीना पाउडर
  15. 2 चम्मचपुदीना पत्ते कटे हुए
  16. 2-3हरी मिर्च कटी हुई
  17. 2 चम्मचहरा धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को एकत्रित कर लें.

  2. 2

    आलुओं को हाथ से दबा कर चपटा कर लें.

  3. 3

    पैन में 2टेबल स्पून तेल गर्म करें और आलुओं को तवे पर डालें और मध्यम आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा शेक लें.

  4. 4

    तले आलुओं को एक बर्तन में निकाल लें.

  5. 5

    अब पैन में बचा हुआ तेल डालें, इसमें हींग, जीरा डालें, चटखने पर हल्दी, धनिया डालें, सौते करें और आलुओं को डालकर मसाले में पलटे।

  6. 6

    अब आलुओं पर पुदीना पाउडर, नमक तथा शेष मसाले डालें और आलुओं को मसाले में अच्छे से कोट करें.

  7. 7

    अब हरी मिर्च मिलाएं और कुछ देर पकाएं.

  8. 8

    अब गैस बंद कर हरी धनिया और पुदीना पत्ते मिलाएं.

  9. 9

    चटपटे मसाला पुदीना आलू तैयार हैं.

  10. 10

    मैंने मसाला पुदीना आलू को सर्व किया है गर्मागर्म पूरियों के साथ. आप इन्हें पराठे या चपाती के साथ भी सर्व कर सकते हैं.

  11. 11
  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes