वेज मंचूरियन (Veg manchurian recipe in hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @cook_21037260
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपपत्ता गोभी (बारीक कटी हुई)
  2. 1गाजर 1 (बारीक कटी)
  3. 2 इंचअदरक (बारीक कटी)
  4. 4 लहसुन (बारीक कटा)
  5. 2 चम्मचमैदा
  6. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 50 ग्रामकॉर्न फ्लोर
  9. आवश्यकता अनुसारपानी
  10. 2 चम्मचटमेटो कैचअप
  11. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 2 चम्मचसोया सॉस
  13. 1 कपरिफाइंड तेल
  14. 1शिमला मिर्च
  15. 2 चम्मचविनेगर
  16. 2 चम्मचचिली सॉस
  17. आवश्यकता अनुसार मंचूरियन मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बंदगोभी और गाजर से एक्सट्रा पानी निकाल दें। इसमें कॉर्नफ्लोर, काली मिर्च पाउ़र, नमक, अदरक, लहसुन, शिमला मिर्च, मंचूरियन मसाला और मैदा डालकर मिलाएं।

  2. 2

    बॉल्स  को तेल में डीप फ्राई कर लें । गुलाबी होने तक उसको सीख ले एक प्लेट में उसको बाहर निकालने एक कढ़ाई गर्म होने के लिए रख दें उसमें दो चम्मच तेल गरम हो जाए अदरक प्याज लहसुन हल्का गुलाबी होने तक भून लें एक क्लास में कॉर्न फ्लोर सोया सॉस टोमेटो सॉस विनेगर चिली सॉस मंचूरियन मसाला मिलाकर कढ़ाई में डाल दें आधा गिलास पानी भी डाल दें पानी अच्छे से खोलने लगे तब उसमें गोली डाल कर 2 मिनट पका कर उतार ले।

  3. 3

    सर्फ करने के लिए आप चावल चौमिन किसी के साथ भी सर्च कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @cook_21037260
पर

कमैंट्स

Similar Recipes