ठंडाई (Thandai recipe in hindi)

Kiran Vyas
Kiran Vyas @cook_13474163
शेयर कीजिए

सामग्री

२०
  1. 1 लीटरदूध
  2. 10बादाम (
  3. 10काजू
  4. ,7पिस्ता
  5. 4 चम्मचसौंफ
  6. 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  7. 2 चम्मच खरबूजे के बीज
  8. 2 चम्मच बड़े चीनी पिसी हुई

कुकिंग निर्देश

२०
  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री पानी में भिगोकर रखें। अलग अलग कटोरी में।

  2. 2

    अब मेवे के छिलके उतार ले ओर मिक्सी में या सिलबट्टे पर बारीक पीस लें।

  3. 3

    सॉफ को अलग से पीस लें मेवे के साथ नहीं।अब ठंडे दूध में सभी मेवे मीलाले ओर सॉफ को छलनी से छान कर डाले ।

  4. 4

    अब चीनी ओर काली मिर्च पाउडर मिला ले ।सभी को दूध में अच्छे से मिला ले।

  5. 5

    लीजिए तैयार है ठंडी ठंडी ठंडाई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kiran Vyas
Kiran Vyas @cook_13474163
पर

कमैंट्स

Similar Recipes