ठंडाई प्रीमिक्स(thandai premix recipe in hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

घर की बनी ठंडाई प्रीमिक्स से ,बिना किसी मिलावट के, बाजार से अच्छी, 100% शुद्ध, हेल्दी और स्वादिष्ट ठंडाई
इस होली पर बनाए स्वादिष्ट और हेल्दी ठंडाई

#np4
#piyo

ठंडाई प्रीमिक्स(thandai premix recipe in hindi)

घर की बनी ठंडाई प्रीमिक्स से ,बिना किसी मिलावट के, बाजार से अच्छी, 100% शुद्ध, हेल्दी और स्वादिष्ट ठंडाई
इस होली पर बनाए स्वादिष्ट और हेल्दी ठंडाई

#np4
#piyo

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 min
1bowl
  1. 15-17काजू
  2. 2 बड़े चम्मचखसखस
  3. बादाम 15 17
  4. 2 बड़े चम्मचखरबूजे के बीज
  5. 1 बड़ा चम्मचसौंफ
  6. 2 बड़े चम्मचचिरौंजी
  7. 8इलायची
  8. जायफल 2 पिंच
  9. 3-4लौंग
  10. 10-15काली मिर्च
  11. 10-12पिस्ता
  12. 4-5 बड़े चम्मचमिश्री पाउडर
  13. जावित्री थोड़ा सा
  14. 4-5 बड़े चम्मचमिल्क पाउडर
  15. 🌹ठंडाई के लिए
  16. ठंडा दूध 2 गिलास
  17. 4 बड़े चम्मचठंडाई प्रीमिक्स
  18. पिस्ता और बादाम कतरन
  19. केसर
  20. गुलाब की पत्तियां

कुकिंग निर्देश

20-25 min
  1. 1

    सबसे पहले पैन में काजू,बादाम और पिस्ता
    डालकर भूनकर प्लेट में निकाल लेंगें।

  2. 2

    अब उसी पैन में खसखस डालकर हल्का सा
    भूनकर प्लेट में निकाल लेंगें।

  3. 3

    अब मिक्सी में मिश्री पाउडर, मिल्क पाउडर,
    इलाइची,लौंग और काली मिर्च डालकर पीसकर
    छलनी रखकर छान लेंगें।

  4. 4
  5. 5

    अब मिक्सी में काजू, पिस्ता, बादाम, खसखस,
    सौंफ, चिरौंजी, जावित्री और खरबूजे के बीज
    डालकर पीसकर छलनी रखकर छान लेंगें।

  6. 6
  7. 7

    अब एक बार फिर से मिक्सी में काजू मिश्रण और
    मिश्री पाउडर का मिश्रण दोनों को एक साथ डालकर
    अच्छे से पीसकर छान लेंगे। ताकि दोनों अच्छे से
    मिल जाये।

  8. 8

    अब इसमें गुलाब की पत्तियों, केसर और जायफल
    पाउडर डालकर अच्छे मिलायेंगे।

  9. 9

    अब बाउल में दो गिलास ठंडा दूध और 4 बड़े
    चम्मच ठंडाई पाउडर डालकर 10-15 मिनट के लिये
    एक तरफ रख देंगे।अब हैंड मिक्सर से अच्छे से फैंट लेंगे।

  10. 10

    स्वादिष्ट ठंडाई तैयार हैं।
    इसे फ्रिज में रख कर साल भर तक यूज कर सकते
    हैं।

  11. 11

    अब सर्विंग गिलास में बर्फ और ठंडाई, केसर,
    पिस्ता, बादाम और गुलाब की पत्तियां डालकर
    ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।

  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Top Search in

Similar Recipes