दही भल्ले (Dahi bhalle recipe in hindi)

Mrs. Jyoti
Mrs. Jyoti @jyoti1992

दही भल्ले (Dahi bhalle recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घण्टा
15-20लोग
  1. 250 ग्रामउडद दाल
  2. 1 किलोग्रामदही
  3. 1 चम्मचकाला नमक
  4. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  5. 1/2 चम्मचहींग
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1 इंचअदरक टुकडा
  10. 8-10हरी मिर्च
  11. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए
  12. 1 कटोरीहरा धनिया
  13. 1/2 कटोरीहरी मटर
  14. 2-3लहसून की कली

कुकिंग निर्देश

1घण्टा
  1. 1

    दाल को दो- चार घण्टे भिगोकर लेना है, भिगने के बाद मिक्सी मे इसको पीस ले पीसने के समय इसमे 5-6हरी मिर्च और अदरक भी डाल लें

  2. 2

    अब इस मिश्रण में नमक,हींग,धनिया पाउडर,जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें

  3. 3

    तेल गर्म करके धीमी आंच पर भल्ले सुनहरा होने तक तलें, फिर कढाई से निकाल कर भल्लों को नरम होने तक पानी मे डाल दें।

  4. 4

    चटनी के लिएः धनिया,मटर,हरी मिर्च,लहसुन,नमक और आवश्यकता अनुसार पानी डालकर चटनी तैयार करें।

  5. 5

    भल्ले नरम होने पर पानी से निकाल कर रख लें,दही को अच्छी तरह फेंट कर लें,दही में काला नमक,काली मिर्च,चाट मसाला,जीरा पाउडर मिला लें।

  6. 6

    एक कटोरी में भल्ले डालकर दही से ढक दें फिर हरी चटनी डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mrs. Jyoti
Mrs. Jyoti @jyoti1992
पर

कमैंट्स

Similar Recipes