चीज़ी मून सैंडविच (Cheese moon sandwich recipe in hindi)

Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213

चीज़ी मून सैंडविच (Cheese moon sandwich recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6ब्रेड
  2. 2बड़े उबले आलू
  3. 1/2 कप मटर
  4. 8लहसून कली
  5. 1बड़ा प्याज
  6. 2हरी मिर्च
  7. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  8. 1टुकड़ा अदरक का
  9. आवश्यकता अनुसारमोजरेला चीज़
  10. 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  12. 1 चम्मच गरम मसाला
  13. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  14. स्वाद अनुसार चिल्ली फलैक्स
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/2 चम्मच जीरा
  17. आवश्यकता अनुसार देशी घी या मक्खन
  18. आवश्यकता अनुसार सॉस
  19. आवश्यकता अनुसार भुजिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पेन में तेल डालकर गैस पर तेल गरम करे जब तेल गरम हो जाए तो जीरा डालें फिर बारीक कटा लहसुन, हरी मिर्च, अदरक डालकर हल्का सा भून लें फिर प्याज डालकर थोड़ा सा भून लें ज्यादा नही भूनना फिर मटर और सारे सूखे मसाले डालकर मिक्स करें नमक स्वादानुसार डाले

  2. 2

    फिर आलू और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर के पिढ्ढी बना ले और ठंडी होने दे

  3. 3

    जब पिढ्ढी ठंडी हो जाए तो चीज़ डालकर अच्छे से मिक्स करें मैंने यहाँ चीज़ का फ्यूज़न डाला है अब ब्रेड को गोल आकार में काट लेंओर ब्रेडके एक भाग पेर चीज़ी पिढ्ढी फैला कर लगाए और दूसरे हिस्से को ऊपर से रखे..

  4. 4

    अब गैस पर पैन में घी या मक्खन डालकर सैंडविच को धीमी आंच पर गोल्डन रंग का सैकेअब बीच से सैंडविच को काट ले और उसपर सॉस लगाकर भुजिया लगाए चीज़ी मून सैंडविच तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes