कश्मीरी दम आलू (Kashmiri dum aloo recipe in hindi)

Anuja Maewal
Anuja Maewal @cook_19399549
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-10बेबी पोटैटोज
  2. 3टमाटर
  3. 5-6लहसुन की कलियां
  4. 1 चम्मचखड़ी धनिया
  5. 8खड़ी काली मिर्च
  6. 1बड़ी इलायची
  7. 1/2 चम्मचसोंठ पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  10. 1 (1/4 चम्मच)हल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचसौंफ
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. चुटकी हींग
  14. आवश्यकता अनुसार तेल तलने को
  15. 1 कटोरीदही

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को छीलकर एक सिटी लगाकर बॉईल करलें। जब आलू बॉईल हो जाए तू उन्हें छीलकर कांटे की मदद से उसमें छेद करें।

  2. 2

    एक तवे पर सारे खड़े मसालों को ड्राई रोस्ट करलें। और मिक्सी में डालकर पीस लें।

  3. 3

    आप बालों को गोल्डन होने तक तलें। फिर कढ़ाई में तेल ले चुटकी भर हींग डालें जीरा डालें और पिसा हुआ मसाला डालकर अच्छे से चलाएं।

  4. 4

    अब इसमें टमाटर प्यूरी और कश्मीरी लाल मिर्च हल्दी नमक डालकर पकाएं फटा हुआ दही डालकर अच्छे से चलाएं और सोंठ पाउडर डालें। अब कश्मीरी दम आलू तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anuja Maewal
Anuja Maewal @cook_19399549
पर
Passion for food
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes