कश्मीरी दम आलू (kashmiri dum aloo recipe in Hindi)

Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
Rajkot,Gujarat

#ebook2020 #state8 #post1
#sep #aloo

कश्मीरी खाना वैसे सिम्पल लगता है लेकिन बहोत ही कॉम्प्लिकेटेड होता है क्योंकि इसमें बहुत कम मसालेे पड़ते है और इसी से इसमें स्वाद उभारा जाता है।
दम आलू बनाने की शुरुआत कश्मीर में हुई थी फिर पूरे भारत ने इसे अपना लिया।बंगाल में इसे आलूर दम कहते है। इसे बनारसी आलू भी कहा जाता है।
आज मैंने ये ऑथेंटिक कश्मीरी दम आलू बनाए है। उसमे सोंठ पाउडर गरमी प्रदान करता है और सौंफ पाउडर ठंडक देता है।दही ईन दोनों चीजो को बेलेंस करता है।

कश्मीरी दम आलू (kashmiri dum aloo recipe in Hindi)

#ebook2020 #state8 #post1
#sep #aloo

कश्मीरी खाना वैसे सिम्पल लगता है लेकिन बहोत ही कॉम्प्लिकेटेड होता है क्योंकि इसमें बहुत कम मसालेे पड़ते है और इसी से इसमें स्वाद उभारा जाता है।
दम आलू बनाने की शुरुआत कश्मीर में हुई थी फिर पूरे भारत ने इसे अपना लिया।बंगाल में इसे आलूर दम कहते है। इसे बनारसी आलू भी कहा जाता है।
आज मैंने ये ऑथेंटिक कश्मीरी दम आलू बनाए है। उसमे सोंठ पाउडर गरमी प्रदान करता है और सौंफ पाउडर ठंडक देता है।दही ईन दोनों चीजो को बेलेंस करता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
३ लोग
  1. 10-12छोटे आलू
  2. आवश्यकतानुसार सरसों का तेल
  3. 1 चम्मचसरसो का तेल तड़के के लिए
  4. 1बड़ी इलायची
  5. 1/2 चम्मचशाही जीरा
  6. 3-4लौंग
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 3/4 कपफेटा हुआ दही
  10. 3/4 चम्मचसौफ पाउडर
  11. 1/2 चम्मचसोंठ पाउडर (ड्राई जिंजर पाउडर)
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  14. 3 चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    आलू को छीलकर उसमे फोर्क से छेद कर ले ताकि अंदर तक तेल चला जाए।अब गरम तेल में ७०% तक तल ले।

  2. 2

    एक बाउल में दही लेे।उसमे सौंफ पाउडर और सोंठ पाउडर मिलाएं।

  3. 3

    पानी में कश्मीरी लाल मिर्च मिलाए।और वापस आलू को तलने के लिए तेल गरम करें क्योंकि जब हम ग्रेवी में आलू डालेंगे तब वे गरम ही होने चाहिए तो ही आलू ग्रेवी को अंदर तक सोखेंगे । दोबारा फ्राई करने से आलू के अंदर ग्रेवी सोखने के लिए एकदम खोखलापन आ जाता है।

  4. 4

    तड़के के लिए तेल गरम करके उसमें इलायची,जीरा, लौंग और हींग डाले।अब गैस की आंच धीमी करके लाल मिर्च वाला पानी डाले। ८ से १० सेकंड बाद तैयार किया हुआ दही डाले,नमक और हल्दी पाउडर डाले और चलाते रहे।एक साइड वापस आलू को तले और सीधे ही तैयार ग्रेवी में डाले। १० से १२ मिनट ढककर पकने दे।दम आलू तैयार है।

  5. 5
  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
पर
Rajkot,Gujarat
former general English and Maths tutor. love to cook for family and friends.
और पढ़ें

Similar Recipes