जैन करेला की सब्जी (नो ओनियन, नो गार्लिक)(Jain karela ki sabzi (No onion, no garlic) recipe in hindi

Piu Mutha
Piu Mutha @cook_21358688

जैन करेला की सब्जी (नो ओनियन, नो गार्लिक)(Jain karela ki sabzi (No onion, no garlic) recipe in hindi

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामकरेला
  2. 1/2 कपजीतना बेसन
  3. 1-2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मच शक्कर
  6. 2 छोटे चम्मच सिंग दाने का पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मच सौफ़
  8. ,2 टी स्पूनआमचूर पाउडर
  9. 1/2 टी स्पून नींबू रस
  10. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनहींग
  12. 1 चमच गर्म मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1-2 चम्मच तेल (मसाले के लिए)
  15. आवश्यकता अनुसारपानी
  16. छौक के लिये
  17. 2-3 चम्मच तेल
  18. 1 टी स्पूनराई
  19. 1 टी स्पूनजीरा
  20. चुटकीहींग
  21. गार्निश के लिये
  22. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्व प्रथम करेला का ऊपरी भाग छिल के निकाल देंगे! फिर बिच में काट के उसे नमक डाल के थोड़ा रगड़ेंगे ताकि उसकी कड़वास कम हो जाये इस 2 बार कर के धो ऐंगे फिर उसे एक कड़ाही में गरम पानी में उभालेंगे पकने पर गेस बंद कर देंगे और अंदर के बीज निकल जाते हैं !

  2. 2

    अब एक कड़ाही में 1/2 कप जीतना बेसन लेके उसे अच्छे से शेकेंगे!फिर गेंस ऑफ कर के उसे एक प्लेट में निकाल के ठंडा करेंगे अब इसमें मसाले डालेंगे 1-2 टे स्पून लालमिर्च पावडर,1 टी स्पून हल्दी पावडर1 टे स्पून शक्कर,2 टे स्पून सिंग दाने का पावडर,1 टी सौफ़,1 टी गर्म मसाला,2 टी स्पून आमचूर पावडर,1/2 टी स्पून निम्बू रस,2 टी स्पून धनिया पावडर,हींग, स्वाद अनुसार ध्यान रहे की हमने नमक से धोएं थे तो उस हिसाब से डालना हैं! सभी मसाले की सामग्री डाल के मिक्स कर लेंगे!आप चाहे तो मसाले की मात्रा कम ज्यादा कर सकते हैं!

  3. 3

    अब मसाले में 1-2 टे स्पून तेल डाल के मिक्स करेंगे !अब इसमें जरूरत अनुसार पानी डाल के मसाले को हाथ से मसल कर मिक्स करेंगे!और एक एक कर सभी करेले में भर देंगे चित्र अनुसार और बड़े करेले को 2 भाग में काट लेंगे!

  4. 4

    अब एक कड़ाही को गेस पर गर्म कर उसमे 2-3 टे स्पून तेल लेंगे!गरम हो जाने पर 1 टी स्पून राई,1 टी स्पून जीरा,चुटकी हींग पहले भी डाली है मसाले में अब छौक में थोड़ी डालेंगे,और पहले बचा हुआ मसाला डाल के भूनेंगे फिर सभी करेले को डाल देंगे! ऊपर से 1 टी स्पून लाल मिर्च और चुटकी हल्दी डालेंगे कलर के लिए!अब जिस प्लेट में मसाला बनाया था !वह उसमे थोड़ा चिपका हुआ होता है तो इसमें थोड़ा सा पानी डाल के वह पानी सब्ज़ी में डाल देंगे! और जरूरत अनुसार पानी डालेंगे!और सब्जी के मसाले को पकने देंगे!करेले पके हुए थे!

  5. 5

    अब हमारी करेले की सब्जी तैयार हैं ऊपर से हरा धनिया से गार्निस करेंगे! फुल्का रोटी के साथ सर्व करेंगे !साथ में चावल,सांभर,खरबूजा,दही,सेव पकोड़ी नमकीन अचार के साथ परसोंगे!यह सब्ज़ी बहुत ही अच्छी लगती हैं!बिलकुल कड़वी नही लगती!(नोटः आप चाहे तो मसाले में लहसुन, अदरक,प्याज़ की पैस्ट भी डाल सकते हैं)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Piu Mutha
Piu Mutha @cook_21358688
पर

Similar Recipes