वेज अंडा करी (Veg anda curry recipe in hindi)

Dr. Meenakshi Haryani
Dr. Meenakshi Haryani @Dmhfoods1090
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामपनीर
  2. 1/2उबला हुआ आलू बड़े साइज का
  3. 2 टेबल स्पूनआरारोट / कॉर्नफ्लोर
  4. 2 टेबल स्पूनमैदा
  5. स्वादानुसारनमक
  6. चुटकी हल्दी
  7. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  8. ग्रेवी के लिए
  9. 1तेज पत्ता
  10. 4 टेबलस्पूनतेल
  11. आवश्यकता अनुसार3 प्याज और 7 लहसुन और एक इंच अदरक की पेस्ट
  12. आवश्यकता अनुसार5 टमाटर और 1 हरी मिर्च की पेस्ट
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 टी स्पूनसूखा धनिया
  16. 1/4 टी स्पूनगरम मसाला
  17. 1/8 टी स्पूनकाली मिर्च
  18. 1/8 टी स्पूनसिका हुआ जीरा पाउडर
  19. 2 चुटकीहल्दी पाउडर
  20. 1/8 टी स्पूनकिचन किंग मसाला
  21. 2 टेबल स्पूनमलाई
  22. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर को मिक्सर में पीस ले और चिकना कर लें। अब एक थाली में पनीर को निकाल कर उसमे उबले हुए आलू को मैश करें और उसमे आरारोट, मैदा और नमक मिलाएं और आटे की तरह गूंध लें ।

  2. 2

    अब 1/3 भाग में थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें ।पीले भाग के पनीर से गोलियां बना ले जो हमारे अंदर के योक की तरह दिखेगा बाद में । अब सफेद भाग से चपटी रोटी बनाए ।

  3. 3

    पीले भाग को उसमे रखें और सफेद भाग से ढक दें अच्छे से अंडे की आकृति दें ।अब सभी पनीर के अंडों पर आरारोट छिड़क कर 15-20 मिनट तक फ्रिज में रखें। अब एक लड़ाई में तेल गरम कर अंडे को फ्राई करें सुनहरा होने तक।

  4. 4

    सभी अंडे फ्राई कर लीजिए । अब कड़ाई में थोड़ा तेल डालकर उसमें तेज पत्ता और प्याज और लहसुन का पेस्ट डालें। अब अच्छे से भून और इसमें सभी सूखे मसालें डालें और फिर टमाटर और मिर्च की पेस्ट डालकर पकालें जब तक तेल ग्रेवी से अलग हो जाए तो उसमें मलाई डालें। अब थोड़ा पानी डालें और करी में उबाल आने दें ।

  5. 5

    उबाल आने पर आंच बंद कर दें । अब एक सर्विंग प्लेट में करी डालें और पनीर के अंडे को लंबाई में काटकर ऊपर से रखें और हरे धनिया और गरम मसाले से गार्निश करें। तंदूरी रोटी के साथ वेज अंडा करी एन्जॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dr. Meenakshi Haryani
Dr. Meenakshi Haryani @Dmhfoods1090
पर

Similar Recipes