मसाला अंडा करी (Masala Anda curry recipe in Hindi)

Priyanka Shrivastava
Priyanka Shrivastava @cook_9529226
Prayagraj (u.p.)

मसाला अंडा करी (Masala Anda curry recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4उबला अंडा
  2. 1 बड़ा चम्मचगरम मसाला
  3. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 2 बड़ा चम्मचतेल
  6. 10-12काली मिर्च खड़ी
  7. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  8. 3-4लौंग
  9. 2हरी मिर्च
  10. 1बड़ी इलायची
  11. 3-4प्याज का पेस्ट
  12. 3टमाटर का पेस्ट
  13. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसार हरी धनिया पत्ती
  16. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले उबले अंडों को छील के फोर्क से चारो तरफ चला देंगे फिर हल्दी नमक लगाकर एक पैन में तेल गरम कर के फ्राई करें

  2. 2

    अब जो तेल बचा हैं उसमें काली मिर्च, दालचीनी,बड़ी इलायची हल्दी, लाल मिर्च डाल कर 1 मिनट पकने दे अब उसमें प्याज़ का पेस्ट, अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 5 मिनट तक भूने अब टमाटर का पेस्ट डाल कर 3 से 4 मिनट पकने दे..

  3. 3

    जब प्याज़ टमाटर पक जाए तो उसमें गरम मसाला पाउडर डाल कर हरी मिर्च डालें और 2 मिनट पकाएं और फिर थोड़ा पानी डाल कर ग्रेवी तैयार करें..

  4. 4

    अब ग्रेवी में फ्राई अंडे डाल कर 5 मिनट पकने दें आपकी स्वादिष्ट अंडाकरी बन के तैयार.. ऊपर से धनिया पत्ती डाल कर गरमा-गरम सर्व करें..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka Shrivastava
पर
Prayagraj (u.p.)
I lv cooking so much
और पढ़ें

Similar Recipes