गुड़ का शरबत (Gud ka Sharbat Recipe in Hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#family
#mom
गर्मी शुरू हो गई है और गर्मी को भगाने के लिए हम तरह-तरह के शरबत बनाते हैं । मेरी मम्मी भी गरमी के मौसम में गुड़ से शरबत बनाती थी जो मुझे बहुत पसंद है और मै जब भी यह शरबत बनाती हूँ मम्मी बहुत याद आती हैं।आज मै उन्हीं की रेसिपी आप सब से शेयर कर रही हूं।गुड़ का शरबत बनाने मे आसान और थोड़े से सामान से तैयार हो जाता है ।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 100 ग्रामगुड़
  2. 2 कपपानी
  3. 1"अदरक का टुकड़ा
  4. 1 बड़ा चम्मचपुदीना पत्ते
  5. 1 बड़ा चम्मचनींबू का रस
  6. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  7. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  8. 1/4 चम्मचकाला नमक
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. कुछबर्फ के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गुड़ को बारीक कूट लीजिए और 2कप पानी डालकर गुड़ पिघलने तक रख दीजिए ।

  2. 2

    बीच बीच मे चम्मच से थोड़ी थोडी देर मे हिलाते रहे ।10मिनट मे सारा गुड़ पिघल जाएगा ।

  3. 3

    अदरक को छीलकर धोकर बारीक पेस्ट बना लीजिए, पुदीना को भी बारिक पीस लीजिए, सारी सामग्री इकट्ठी कर लीजिए ।

  4. 4

    गुड़ के पानी मे अदरक पेस्ट, पुदीना, और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाए ।

  5. 5

    अब नमक, काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, सौंफ पाउडर काला नमक सब डाल कर मिक्स करे और ढककर 10 मिनिट के लिए रख दे जिससे सारे फ्लेवर शरबत मे आ जाए ।

  6. 6

    10 मिनिट बाद शरबत को आप चाहे तो इसी तरह सर्व करे और चाहे तो इसे छान लीजिए।

  7. 7

    एक गिलास मे बर्फ के टुकड़े डाले, शरबत डाले, 1, 2 नींबू के पतले स्लाइस काट कर डाल दीजिए और पुदीना, नींबू स्लाइस से गार्निश करे और ठंडे -ठंडे गुड़ के शरबत का मज़ा लिजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes