मसाला भिंडी (Masala Bhindi Recipe in Hindi)

Rashmi Lal
Rashmi Lal @cook_23167524
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 सर्विंग
  1. 500 ग्रामbhindi
  2. 2प्याज़ लम्बे कटे हुए
  3. 2सबूत लाल मिर्च
  4. 1/2 चम्मचहल्दी
  5. 1 चम्मचपिसी लाल मिर्च
  6. 1/2 चम्मचपिसी धनिया
  7. नमक स्वाद अनुसार
  8. 3-4 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले हम भिंडी को धो लेंगे, फिर भिंडी को काट लेंगे, फिर हम कढ़ाई में सरसों का तेल डालेंगे तेल को अच्छे से होने देंगे

  2. 2

    जब तेल हो जाए तो उसमें प्याज और साबुत मिर्च डाल देंगे फिर उसमें हल्दी, पीसी लाल मिर्ची पीसी हरी धनिया और नमक को डालकर भून लेंगे.

  3. 3

    फिर उसमें हम भिंडी डाल कर पकाये गे. और ज़ब भिंडी पक जाए तब उसको भी अच्छे से भून लेंगे. आपकी मसाला भिंडी अब तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi Lal
Rashmi Lal @cook_23167524
पर

Similar Recipes