अंडा करी (Anda curry recipe in Hindi)

Khushbu Rastogi
Khushbu Rastogi @khusi8090
Lucknow
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3अंडे उबले
  2. 2बड़े प्याज
  3. 1 चम्मच नमक
  4. 2 टमाटर
  5. 1 चम्मचअदरक लहसन पेस्ट
  6. 1/2-1/2 चम्मच धनिया पावडर, गरम मसाला, हल्दी,छोला मसाला
  7. 5 चम्मचतेल
  8. 1तेजपत्ता
  9. 1 खड़ी लाल मिर्च
  10. 2 हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन ले उसमे अंडे की 2 तरफ से हल्का अंदर की तरफ से कट कर ले फ्राई करें एक चम्मच तेल में उसमे थोड़ा नमक, हल्दी डाले जब फ्राई हो जाये तो उसे निकल ले ।उसी में बचे हुए तेल ले उसमे जीरा डालें तेजपत्ता,लाल मिर्च, हरी मिर्च, महिन् कटे प्याज, अदरक लहसन पेस्ट, जब भून जाये तो टमाटर महिन् कटे हुए डाले उसमे थोड़ा गलने के बाद इसमें सारे मसाले, हल्दी, नमक डालें जब मसाले भून जाये तो पानी डालें अपने हिसाब से अब अंडा डाले । और पकने दे धीमी आंच पर। जब पक जाये तो उसे सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Khushbu Rastogi
Khushbu Rastogi @khusi8090
पर
Lucknow
bachpan se khano k sath experiment karne ka saukh tha bas krti gai sikhti gai kabhi kabhi khana bigda bhi but use shikhi bhi
और पढ़ें

Similar Recipes