राजमा करी (Rajma Curry recipe in hindi)

Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
हैदराबाद
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामराजमा भीगा कर उबला हुआ
  2. 2प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  3. 1 चम्मचदही
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पावडर
  5. 1 चमचधनिया पावडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पावडर
  7. 1 चम्मचगर्म मसाला पावडर
  8. 1तेजपत्ता
  9. 2टमाटर (पेस्ट)
  10. 2हरा मिर्ची
  11. 1 चम्मचअदरक और लहसुन पेस्ट
  12. चुटकीभरहींग
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कड़ाही मे तेल डाले हल्का गर्म होने पर उसमे खारा मसाला, हींग, तेजपत्ता, जीरा, कटे huye प्याज़, हरी मिर्च कटा हुआ डाले और भुने ब्राउन होने तक फिर अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर 2मिनट तक भुने.सारा मसाला डाले, दही डाले लगातार चलाते हुए 1मिनट तक भुने उसके बाद टमाटर पेस्ट डाले और 5 मिनट तक भुने अच्चे से l

  2. 2

    अब मसाला मे उबले हुए राजमा डाले और भुने कुछ देर तक स्वादानुसार नमक और पानी डालकर ढक्क्न से ढ़क दे. और 5 से 10 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाये.

  3. 3

    ऊपर से धनिया पत्ता डालकर सर्व करे... इसे चावल या रोटी के साथ खा सकते h..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
पर
हैदराबाद
मुझे खाने से ज्यादा खाना बनाना , नये नये रेसिपी सीखना औऱ बनाना बहुत पसंद है l 🤗😘🤗
और पढ़ें

Similar Recipes