कोकोनट केक (Coconut cake recipe in Hindi)

Palak Makdiya
Palak Makdiya @cook_18853351
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 150 ग्राममैदा
  2. 100 ग्रामतेल
  3. 100 ग्रामपिसी हुई शक्कर
  4. 1 कपदूध
  5. 4 चम्मच मिल्क पाउडर
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 1 1/2 कपनारियल का चूरा
  9. टुकड़ेगार्निश के लिए बादाम के
  10. 1 चम्मचवनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बड़ी कड़ाई गरम करने रखें।

  2. 2

    एक बाउल में तेल और पिसी हुई शक्कर डालें,

  3. 3

    उसमें मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, मिल्क पाउडर को छान कर डालें और याद रखे मिश्रण को एक ही तरफ़ घुमाना है।

  4. 4

    अब इसमें दूध डालकर मिलाएं।

  5. 5

    अब इस मिश्रण में नारियल का चुरा डालकर मिलाएं, आप चाहें तो कम ज्यादा मिला सकते हैं।

  6. 6

    आखिर में एसेंस डाल कर मिक्स करें। मिश्रण गाढ़ा हो तो ओर दूध मिला लें।

  7. 7

    अब केक पेन को तेल से ग्रिस करें और मैदा छिड़क दें।

  8. 8

    अब केक पेन में डालें और कड़ाही में बेक करने के लिए रखें और ऊपर से बादाम के टुकड़े से गार्निश करें।

  9. 9

    केक को 1/2 घंटे बाद देखें बीच में टूथ स्टिक से अगर स्टिक को चिपके तो ओर बेक करें।

  10. 10

    तैयार है आपका कोकोनट केक।😍🤗

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Palak Makdiya
Palak Makdiya @cook_18853351
पर

Similar Recipes