शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
1 सर्विंग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1/2 कपगेंहू का आटा
  3. 1/4 टीस्पूनजीरा
  4. 1/4 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 पिंच हींग
  7. 1 टीस्पूनसरसो का तेल
  8. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    बेसन में आटा,नमक,लाल मिर्च पाउडर,जीरा और हींग मिलाये और तेल डालकर मिक्स करें।

  2. 2

    पानी डालकर आटे को अच्छी तरह से मसल कर गूँथ ले और 10 मिनट सेट होने को रख दे।आटे के दो भाग कर ले और उनकी लोइयां बना ले।

  3. 3

    परथन लगाकर रोटी बेल लें और गरम तवे पर डाले।

  4. 4

    एक तरफ सिक जाने पर पलट दे और दूसरी तरफ से भी सिकने दे,अब धीमी आंच पर डालकर चकते आने तक सेक ले।घी लगाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Gupta
Vandana Gupta @vandana_03
पर
Gorakhpur,U.P
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes