तड़का इडली (Tadka Idli recipe in Hindi)

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2घंटा
6 सर्विंग
  1. 3 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरीउर्द धुली
  3. 1/2 चम्मचमेथी दाने
  4. 2 चम्मचराई
  5. 6-8 पत्तीकरी पत्ता
  6. आवश्यकतानुसारसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

2घंटा
  1. 1

    चावल,उरद धुली दाल मिलकर मेंथी दाने डाल कर को धोकर पानी में भिगोकर रख दें राय भर

  2. 2

    सुबह चावल -दाल को पीस लें और उसमें नमक1/3डालकर मिला लें अच्छी तरह से और गर्म जगह पर ढक कर रख दे

  3. 3

    शाम में सांचे में थोड़ी तेल लगा दे या पतला कपड़ा रख दें, धोल को अच्छी तरह से मिला कर कलछी से सांचे में ढाल दे

  4. 4

    और कुकर या भगोना या कढ़ाई में पानी डालकर उसमें सांचा रख दें, 15,20मिनट में सिख डालकर देख ले पका, सांचा से निकालकर कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें राई -करी पत्ते को डालकर छौंक दे,

  5. 5

    चटनी के साथ इंनजवाय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

Similar Recipes