इडली सांबर (Idli sambar recipe in Hindi)

Tarkeshwari Bunkar
Tarkeshwari Bunkar @Tarkeshwari

इडली सांबर (Idli sambar recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरीउड़द दाल
  3. 2-4मेथी दाने
  4. 1/2 चम्मचसोडा़
  5. स्वादानुसारनमक
  6. सांबर के लिए
  7. 1 कटोरीअरहर दाल
  8. आवश्यकतानुसारसब्जी अपने पंसद की
  9. 2-3टमाटर
  10. 1प्याज
  11. 1 चम्मच सांबर मसाला
  12. स्वादानुसारहल्दी, लाल मिर्च
  13. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती, करी पत्ती
  14. 1 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दोनो दाल और चावल को अलग अलग भीगो दें।और मैंथी दाने को डल दे।

  2. 2

    अब पीस कर मिलाएं। और ढाक कर रखे ।खमीर आने तक ।

  3. 3

    अब उसमें थोडा़ नमक तेल और सोडा़ को डालकर मिलाएं।थोड़ा पानी डालकर घोल बनाएं।

  4. 4

    अब इडली सांचे में तेल लगाकर घोल डाले और बनाएं।

  5. 5

    अब अरहर दाल को उबालेऔर साथ में सब्जी को भी ।

  6. 6

    अब एक कढ़ाई में तेल डाले और गरम कर ।

  7. 7

    उसमें जीरा राई लालमिर्च तोड़कर डाले और करी पत्ती भी।

  8. 8

    अब प्याज को डालकर भूने और अब टमाटर डाले ।

  9. 9

    अब सभी मसाले डालकर मिलाएं। अब उबली दाल सब्जी को डालकर मिलाएं।

  10. 10

    अब नमक धनिया पत्ती और थोड़ा अमचूर या इमली डालकर पकाएं।।

  11. 11

    तैयार इडली के साथ साबंर और चटनी के साथ सर्व करें।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tarkeshwari Bunkar
Tarkeshwari Bunkar @Tarkeshwari
पर

कमैंट्स

Similar Recipes