होममेड कॉर्न एंड पनीर पिज़्ज़ा (Homemade corn and paneer pizza recipe in hindi)

Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654

होममेड कॉर्न एंड पनीर पिज़्ज़ा (Homemade corn and paneer pizza recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पिज़्ज़ा बेस बनाने के लिए-
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  6. 1/2 छोटी चम्मचशक्कर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. टॉपिंग के लिए-
  9. आवश्यकता अनुसारपिज़्ज़ा सॉस
  10. 1शिमला मिर्च चोकोर आकार मे कटी हुई
  11. 1टोमेटो
  12. 2प्याज
  13. 1 कटोरीकॉर्न
  14. 100 ग्राम पनीर
  15. आवश्यकता अनुसारबटर
  16. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  17. 1 छोटा चम्मचऑरेगैनो

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बेस बनाने के लिए डो रेडी करते है. बेस की सारी सामग्री को मिलाकर एक नरम आटा गूंथ लेंगे. और ढँककर आधे घंटे के लिए रखा देंगे. मैंने
    ये पिज़्ज़ा कड़ाही मे बनाया है.

  2. 2

    प्याज, शिमला मिर्च गाजर और टोमेटो को चोकोर आकार मे कट कर लेंगे. पनीर को कद्धुकस कर लेंगे. अब एक पैन मे ओइल डालकर गर्म होने पर सारी सब्जियों को डालकर 2 मिनट तक भुनेगे. नमक और भी डाल देंगे. सब्जियों को ज्यादा नही पकाना है कड़ाही मे नमक की लेयर डालकर प्रीहीट होने के लिए ढँक देंगे अब तैयार डो को घी लगाकर चिकना का लेंगे. और लोई लेकर थोड़ा मोटा बेल लेंगे

  3. 3

    फोर्क की मदद से उसमे छेद कर देंगे जिससे बेस ना फूले. जिस प्लेट मे पिज़्ज़ा बना रहे है उस प्लेट को ग्रीस कर लेंगे. और बेस को प्लेट मे रख देंगे अब पिज़्ज़ा सौस को फैला देंगे उसके ऊपर सारी सब्जियों की लेयर फैला देंगे.और बटर भी डाल देंगे.

  4. 4

    थोड़ा स चिली फ्लेक्स और ओरेगेनो भी छिड़क देंगे. पनीर को बाद मे डालेंगे. अब प्रीहीट हुई कड़ाही म इस प्लेट को रख देंगे. 10 मिनट बाद ग्रेट किया हुआ पनीर भी टॉपिंग कर देंगे (में इसमें चीज का युज नहीं किया है केवल पनीर से ही बनाया है अगर आप चाहे तो चीज भी डाल सकते हो) 25 मिनट तक ढँककर पकाएंगे.

  5. 5

    कोर्न एंड पनीर पिज़्ज़ा रेडी है खाने के लिए. ऊपर से ओरेगेनो और चिली फ्लेक्स डालकर सर्व करेंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654
पर

Similar Recipes