बटर नान (Butter Naan recipe in Hindi)

Nisha Sharma
Nisha Sharma @cook_22531537
Guwahati (Assam)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोमैदा
  2. 1 कपदही
  3. 2 टेबल स्पूनऑयल
  4. 1/2 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  5. 1/4 टी स्पूनबेकिंग सोड़ा
  6. 1 टेबल स्पूनसुगर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 स्पूनकाले तिल
  9. स्वादानुसारकटी हुई धनिया पत्ति
  10. 2 टेबल स्पूनबटर (नान पे लगने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले मैदा को छान ले फिर इसमें ये सरी सामग्री मिलाकर अच्छा सा डफ तैयार करे और उसे 1 घंटे रेस्ट करने दे।

  2. 2

    अब जब बनाए तब इसकी मोटी लोई बनाकर फिर इसे ओवल शेप में बेले और पानी की सहायता से एक तरफ थोड़े काले तिल और धनिया पत्ती लगाएं।और दूसरी तरफ नान में पानी लगाकर तवे पे चिपका दे अब तवा उल्टा करके सेके जैसा चित्र में ह वैसे ही।

  3. 3

    अब इसे बटर लगाकर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Sharma
Nisha Sharma @cook_22531537
पर
Guwahati (Assam)
cooking is my passion n I love cooking nd baking....
और पढ़ें

Similar Recipes