गार्लिक बटर नान (garlic butter naan recipe in Hindi)

Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73

रंग बिरंगा अगस्त
#wh
#week4
#गार्लिकबटरनान
गार्लिक नान घर पर बनाना बहुत ही आसान होता है ।मैने भी ये रेसिपी पहेली बार ट्राई करी पर ये बहुत ही बढ़िया बने है बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसे।

गार्लिक बटर नान (garlic butter naan recipe in Hindi)

रंग बिरंगा अगस्त
#wh
#week4
#गार्लिकबटरनान
गार्लिक नान घर पर बनाना बहुत ही आसान होता है ।मैने भी ये रेसिपी पहेली बार ट्राई करी पर ये बहुत ही बढ़िया बने है बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 -20 मिनट
5-6 लोग
  1. 500ग्राम मैदा
  2. 1/2 कपदही
  3. 1 चम्मचशक्कर
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1/4 चम्मचखाने वाला सोडा
  6. 2-3 चम्मचकलोंजी
  7. 8-10कली लहसुन
  8. 3-4 चम्मचबारीक कटी हरी धनिया
  9. 2 चम्मचतेल
  10. आवश्यकता अनुसारबटर
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

15 -20 मिनट
  1. 1

    एक परात में मैदे को छान कर ले और उसमें नमक,शक्कर, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर इसमें दही कद्दूकस किया हुआ लहसुन,तेल और पानी डाल कर सॉफ्ट आटा गूंथ लें।

  2. 2

    गूंधे हुए आटे को 1/2 घंटे के लिए ढक कर रख दे। आधे घंटे बाद इसे तेल लगा कर हाथ से मसाला कर चिकना कर लें।और अपनी पसंद के साइज की लोई बना लें।

  3. 3

    अब थोड़ा सूखा मैदा लगाकर लंबे शेप में उसे बेल लें और उसके ऊपर कटी हुई धनिया,कद्दू कस किया हुआ लहसुन और कलोंजी लगा दे।गैस पर तवा गरम करने रख दें।

  4. 4

    इस पर एक बार बेलन घुमा दे ताकि ये सब अच्छे से चिपक जाए।अब इस नान की पीछे की साइड में पानी लगा दे और इसे गरम तवे पर डाल दें।

  5. 5

    जब एक तरफ से अच्छे से सिक जाए तब इसे गैस पर शेक लें और बटर लगा कर गरम गरम सर्व करे

  6. 6

    नान को आप चिकन,पनीर या फिर छोले के साथ सर्व कर सकते हैंऔर एंजॉय कर सकते है और अपने घर के खाने का मज़ा दुगना कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesGarlic Butter Naan