रिफ्रेशिंग मौसंबी की जूस (Refreshing Mosmbi recipe in hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#Family
#yum
Week 4
गर्मियों में सभोको कुछ ठंडा पीना बहुत ही पसंद है। में हमेशा ही मौसंबी का ज्यूस बनाती हूं और सेहत के लिए मौसंबी बहुत ही अच्छा है और ये बीमारियों से लड़ने का ताकत भी बड़ाती है।

रिफ्रेशिंग मौसंबी की जूस (Refreshing Mosmbi recipe in hindi)

#Family
#yum
Week 4
गर्मियों में सभोको कुछ ठंडा पीना बहुत ही पसंद है। में हमेशा ही मौसंबी का ज्यूस बनाती हूं और सेहत के लिए मौसंबी बहुत ही अच्छा है और ये बीमारियों से लड़ने का ताकत भी बड़ाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२ लोगो के लिए
  1. 4मौसंबी
  2. 2 चम्मचमिश्री पाउडर
  3. 1/2 चम्मचकाला नमक
  4. 1/2 चम्मचजलजीरा
  5. आवश्यकतानुसारबर्फ़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले मौसंबी को छीलकर उसके रस निचोड़ कर निकाल लीजिए या फिर जूसर का भी इस्तेमाल करके रस निकाल लीजिए फिर छलनी से छाल लीजिए।

  2. 2

    अब एक गिलास में मौसंबी का रस लीजिए फिर उसमे मिश्री,काला नमक और जलजीरा डालकर अच्छे से मिलाए। आप चाहे तो बिना जलजीरा के भी बना सकते है।

  3. 3

    फिर उसमे बर्फ़ डालकर ऊपर से हल्का सा भुना हुआ जीरा ग्लास में लगा दीजिए और एक टुकड़ा मौसंबी का भी ग्लास के एक तरफ लगाए देखने में अच्छा लगता है। आप बिना बर्फ़ के भी बना सकते है।

  4. 4

    फिर आप स्ट्रो डालकर अपने परिवार वालो को पीने के लिए दे गर्मी में ठंडा ठंडा मौसंबी का ज्यूस। आप चाहे तो मौसंबी ज्यूस में सोडा भी मिला सकते है और भी मजा आयेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes