शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3- आलू (उबले हुए)
  2. 4-ब्रेड स्लाइस
  3. तेल - तलने के लिए
  4. 1 चुटकी- हींग
  5. 1/4 टीस्पून- जीरा
  6. 1 टीस्पून- हल्दी
  7. 1 टीस्पून- धनिया पाउडर
  8. 1 टीस्पून- गरम मसाला
  9. 1 टीस्पून- जीरा पाउडर
  10. 1 टीस्पून- चाट मसाला
  11. 1 टीस्पून- अमचूर
  12. स्वाद अनुसार- नमक, मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कड़ाई मे 1टेबलस्पून तेल गरम करें और हींग जीरा चटकाएं |

  2. 2

    अब सभी मसाले डालकर भून लें |आलू डालकर चलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें |पसंद अनुसार आलू को थोड़ा सा मैश कर लें |

  3. 3

    ब्रेड स्लाइस को आधा आधा काट लें |अब स्लाइस पर हल्का सा पानी लगा कर दबाये |आलू की स्टफ्फिंग भरकर बंद कर लें |

  4. 4

    तेल गरम करें और ब्रेड रोल्स को सुनहरा होने तक तलें |

  5. 5

    गरमा गरम सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vijayata Goel
Vijayata Goel @vijayata27
पर
To be happy eat good !To eat good cook good !🙂 HAPPY COOKING 🙂
और पढ़ें

Similar Recipes