सामग्री

20 से 25 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 500 ग्रामशिमला मिर्च
  2. 200 ग्रामआलू
  3. 100 ग्रामटमाटर लगभग 4 टमाटर
  4. 2प्याज़ (बारीक कटे हुुुए)
  5. 4-5हरी मिर्च
  6. 1 छोटा चम्मचगर्म मसाला
  7. 1 छोटा चम्मचजीरा (भून कर पीस लेें)
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 2खड़ी साबित मिर्च
  13. तेल

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले शिमला मिर्च,आलू,हरी मिर्च को काट लें कढ़ाई में तेल डालें इनको हल्का सा फ्राई कर लें

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमे साबुत लाल मिर्च डालें फिर इसमे प्याज़ डाल कर हल्का सुनहरा होने तक भुने उसके बाद टमाटर डाल कर हल्का भुने अब इसमें लाल मिर्च,हल्दी,धनियां पाउडर,नमक डाल कर भून लें अब इसमें फ्राई की हुई शिमला मिर्च,आलू डालें और हल्का सा पानी लगा दें लगभग 1 कप इसको माध्यम आंच पर पकने दें

  3. 3

    सब्ज़ी जब पक जाए तो इसमे भुना जीरा,गरम मसाला मिला दें सब्ज़ी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Sumit Varma
Sumit Varma @cook_23862883
पर
Bareilly

Similar Recipes