घेवर (Ghevar recipe in Hindi)

Suman Chhabra
Suman Chhabra @cook_17636311

घेवर (Ghevar recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4 चम्मच घी
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/4 कपदूध
  4. 1-1/2 कपपानी
  5. 1/2 चम्मच नींबू का रस
  6. आवश्यकता अनुसारबर्फ
  7. आवश्यकता अनुसारतेल
  8. चाशनी
  9. 2 कपचीनी
  10. 1 कपपानी
  11. 2हरी इलायची

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल मे घी डालें ओर बर्फ से मसले जब घी क्रीम बन जाये तो उसमें मैदा डालें ओर अच्छे से मसल लें

  2. 2

    अब चिल्ड दूध डाले ओर 1 कप चिल्ड पानी डालें अब 1/2 कप पानी ओर डालें अब घोल मे एक भी गांठ ना हो अगर गांठ की थोड़ी भी आशंका हो तो घोल को छान लो

  3. 3

    अब एक चाय वाला पैन या पतीला लो उसमें इतना आयल डालो की आयल से पैन 1/2 भर जाये जब आयल गर्म हो जाये तो करछी की सहयता से घोल डालो ओर चमच्च से बीच मे छेद करो घोल को 6-7 बार ऊपर से डालने है जब पक जायेगा तो अपने आप साइड छोड़ देगा

  4. 4

    अब एक पलेट मे घेवर निकाल लो

  5. 5

    अब एक पतीले मे पानी ओर चीनी डालो ओर पका लो फिर इलायची डालो जब चासनी पक कर गाडी हो जाये तो घेवर को चलने मे डिप करके किसी जाली पर रख दो जिस से एक्स्ट्रा चासनी निकाल जाये ओर सर्व करो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Chhabra
Suman Chhabra @cook_17636311
पर

कमैंट्स

Similar Recipes