रबड़ी घेवर (Rabdi ghevar recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
शेयर कीजिए

सामग्री

1घटां
4 लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 टेबल स्पूनबेसन
  3. 3 टेबल स्पूनदेसी घी
  4. 1नींबू का रस
  5. 1/3 कपठंडा दूध
  6. 3-4 कपठंडा पानी
  7. आवश्यकता अनुसारबर्फ के टुकडे
  8. चाशनी के लिए
  9. 1 कपचीनी
  10. 1 कपपानी
  11. रबड़ी के लिए
  12. 1 कपदूध
  13. 3-4 टेबल स्पूनब्रेड क्रम्ब
  14. आवश्यकता अनुसार ड्राई फ्रूट्स
  15. 1-2इलायची
  16. 2-3 टेबल स्पूनशुगर

कुकिंग निर्देश

1घटां
  1. 1

    मैदा में बेसन को मिक्स करें।अब एक बरतन में घी लें व उसमें कुछ बर्फ के टुकडे डाल दें व इसे तब तक हाथों से फेटें जब तक घी साफ्ट व फ्लफी न हो जाए।अब इसमें मैदा व दूध डालते जाएं।

  2. 2

    फिर धिरे- धिरे ठंडा पानी डालें व पतला घोल तैयार करेंफिर इसमें नींबूका रस डालें।फिर पतीले या पैन में देसी घी लें लगभग आधे से थोडा ज्यादा। फिर करछी से धार की तरह बैटर को डालें थोडे-थोडे अन्तराल पर।अब चाकू की सहायता से बैटर को बीच से हटाते रहें ताकि बीच में एक छेद बना रहे।इस बैटर से 2 घेवर बनकर तैयार होगें।फिर एक पैन मे एक कप चीनी लें व एक कप पानी डालकर एक तार की चाशनी बनाएं । अब चाशनी को थोडा ठंडा होनें दें।

  3. 3

    अब चाशनी को घेवर पर फैला दें।अब पैन में दूध लें व गर्म होने पर उसमें ब्रेड क्रम्ब डालें व शुगर डालें व ड्राई फ्रूट्स डालें। दूध को गाढा होने तक पकाएं।रबडी तैयार है। जब रबडी ठडीं हो जाए तो घेवर पर लगा दें इसे बादाम व पिस्ते से डेकोरेट करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes