घेवर (Ghevar recipe in Hindi)

Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
Bulandshahr

#मई
मेरी पहली रेसिपी

शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
2घेवर
  1. 2 चम्मचघी
  2. 4बर्फ के टुकड़े
  3. 1.1/2 कप मैदा
  4. 1/2कप ठंडा दूध
  5. 1 लीटरठंडा पानी
  6. 1 चम्मचनींबू का रस
  7. 1.1/2 कप चीनी
  8. 1/2 कपपानी
  9. 250 ग्राममावा
  10. आवश्यकता अनुसार मेवा

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    इसके लिये हमे २ तार की चाशनी बनानी है ! अब किसी बर्तन में चीनी और पानी डाल कर गैस पर चाशनी बनने के लिये रखिये और उबाल आने के बाद 5-6 मिनिट तक पकाइये ! जब ये पाक जाये तो इसको चम्मच से लेकर एक बूंद किसी प्लेट में गिराइये और ठंडा होने पर अपने अंगूठे और उंगली के बीच चिपका कर देखिये तो चाशनी उनके बीच चिपकनी चाहिये और चाशनी में 2 तार बनने चाहिये अगर ऐसा नही होता है तो फिर उसको थोड़ी देर पकाइये और चेक कीजेये की चाशनी में 2 तार बन रहे है या नहीं ! चाशनी तैयार हो गई है.

  2. 2

    किसी बड़े बर्तन में घी + बर्फमिला कर खूब फैटिये और उसके बाद मैदा डालकर अच्छी तरह मिलाइये और फैटिये.ठंडा दूध थोडा थोडा कर मिलाना हैं

     

    -> उसके बाद थोडा - थोडा ठंडापानी डालिये और घोल को खूब फैटिये जिस से घोल एकदम चिकना हो जाय और उसमे कोई गुठली न रहे ! घोल इतना पतला होना चाहिए की चमचे से घोल गिराने पर पतली धार से गिरे दो चम्मच नींबू रस डालें

  3. 3

    उसके बाद किसी बड़े भिगोने में करीब आधा चायदान की ऊचाई तक घी भर कर गरम कीजिये जब घी अच्छी तरह गरम हो जाये तो मैदा के घोल को किसी चमचे में भर कर बहुत ही पतली धार से गरम घी में डालिये, जिस से घोल डालने पर घी से उठे झाग ऊपर दिखाई देने लगते हैं !

     

    -> अब 1-2 मिनिट रुकिये जब घी के ऊपर झाग खतम हो जाये तो फिर से दूसरा चमचा घोल भरकर बिलकुल पतली धार से घी में डालिये फिर से घोल डालने पर घी से उठे झाग ऊपर दिखाई देने लगते है 1-2 मिनिट रुकिये. आप जितना बड़ा घेवर बनाना चाहते हैं

  4. 4

    जब पर्याप्त घोल डाल चुके तब गैस को धीमी कर दीजिये, अब आप घेवर को धीमी आंच पर हल्का ब्राउन होने तक सिकने दीजिये. घेवर को किसी थाली में तिरछा करके रख दे जिस से अतिरिक्त घी थाली में नीचे की ओर निकल कर आ जाय.

     

    -> अब घेवर उठाइये, चाशनी में डुबाकर निकाल लीजिये और एक थाली में तिरछा करके रख दे जिस से अतिरिक्त चाशनी थाली में नीचे की ओर निकल कर आ जाय. घेवर को सूखने दीजिये, अब आपके मीठे घेवर तैयार हैं

  5. 5

    आप घेवर के ऊपर मावा चाशनी मिला करऔर कतरे हुये सूखे मेवे डाल कर इसको सजा सकती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
पर
Bulandshahr

कमैंट्स (7)

Rekha
Rekha @cook_21393919
Same to same halwayi jaise lag rahe h, thanks recipe share karne ke liye, mai jrur banaungi

Similar Recipes