पनीर अंगारा (paneer angara)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपपनीर चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ
  2. 1शिमला मिर्च चौकोर टुकड़ों में कटी हुई
  3. 1/2 कपपनीर ग्रेट किया हुआ
  4. 1 टी स्पूनबटर
  5. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  6. 2-3 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  7. 1/2 टी स्पूनजीरा
  8. 2-3 टेबल स्पूनतेल
  9. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  12. नमक स्वादानुसार
  13. पानी आवश्यकतानुसार
  14. ग्रेवी--
  15. 3-4टमाटर बड़े टुकड़ों में कटे हुए
  16. 2हरी मिर्च
  17. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  18. 8-10काजू
  19. 3लौंग
  20. 4-5काली मिर्च
  21. 1तेज़ पत्ता
  22. 1बड़ी इलायची
  23. 3छोटी इलायची
  24. 1 टुकड़ादालचीनी
  25. 2सुखी लाल मिर्च
  26. 1 टी स्पूनजीरा
  27. 2 टेबल स्पूनतेल
  28. फॉर स्मोकी फ्लेवर
  29. 1कोयला
  30. पिंच ऑफ हींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फॉर ग्रेवी--- कढ़ाही में तेल गरम करके इसमें जीरा सारे खड़े मसाले, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और काजू डालकर टमाटर के थोड़े नरम होने तक ढक कर कुक करेंगे।

  2. 2

    इस पके हुए मिश्रण को ठंडा करके मिक्सी में बारीक पीसकर पेस्ट बनाएंगे। तब तक दूसरी गैस पर कोयला को गरम होने रखेंगे।

  3. 3

    कढ़ाही में तेल गरम करके पिसा हुआ मिक्सचर डालकर भूनेगे। कसूरी मेथी,नमक, धनिया पाउडर, रेड चिली पाउडर,हरा धनिया और शिमला मिर्च डालकर तेल छोड़ने तक भूनें।

  4. 4

    अब १ कप पानी डालकर अच्छे से मिलाएंगे और पनीर के टुकड़े और ग्रेटेड पनीर डालकर ५ मिनट तक ढक कर कुक करेंगे।

  5. 5

    सब्जी के बीच में थोड़ी सी जगह बनाकर एक कटोरी रखेंगे और उसमें जलता हुआ कोयला रखेंगे।इस पर हींग और ४-५ ड्रॉप्स तेल डालकर सब्जी को ५-७ मिनट के लिए ढक देंगे और गैस बंद कर देंगे।

  6. 6

    अब इसमें बटर और हरा धनिया डालकर मिक्स करेंगे। पनीर अंगारा सब्जी बनकर तैयार है।

  7. 7

    इस सब्जी को नान,रोटी, पराठा किसी के भी साथ खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

कमैंट्स (5)

Similar Recipes