सामग्री

  1. 5-6 ब्रेड तिकोने कटे
  2. 1 लीटरदूध
  3. 5-6 बादाम
  4. 8-10 तार केसर के
  5. 1/2 कटोरीचीनी
  6. 2 बड़े चम्मचघी
  7. 2इलायची हरी वाली

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड को तिरछा काट ले.

  2. 2

    एक भगोनी मे दूध गर्म करने रखे. चलाते रहे ज़ब तक की आधा न ho जाये, रबड़ी जैसे बन जाये गैस ऑफ़ कर दो.

  3. 3

    एक फेन मे चासनी बनने रखे और चलाते रहे एक तार की nhi बनानी है उस से पहले बंद कर दे. एक फेन मे गी डाल के सेख ले दोनों साइड से ब्राउन होने तक.

  4. 4

    चासनी थोड़ी गुनगुनी रहे तब उस मे ब्रेड के टुकड़ो को दिप करके तुरंत निकाल ले.

  5. 5

    और डेकोरेट करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Neetu Ajeet Verma
Neetu Ajeet Verma @cook_23018589
पर
Deharadun

Similar Recipes