शाही टुकड़ा (Shahi tukda recipe in hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
Patna Bihar
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10पीस ब्रेड स्लाइस
  2. 2/1 लीटरदूध
  3. 1 कपचीनी
  4. 2 चम्मचगुलाब जल
  5. 1/4 चम्मचईलाइची पाउडर
  6. 1/4 कपमेव
  7. 1/4 कपमिल्क पाउडर
  8. आवश्यकतानुसार छानने के लिए तेल
  9. 1/2 चम्मचथोड़ा सा केसर
  10. स्वादानुसारथोड़ा सा पाउडर शुगर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड के चारों तरफ काट कर ले और चार को छोड़कर बाकी सब को बीच से दो भागों में कट कर के तेल में डीप फ्राई कर लें।

  2. 2

    अब दो कप दूध डालकर और आधा कप चीनी डालकर चासनी बना ले और छने हुए ब्रेड को उसमें डाल कर एक प्लेट में बाहर निकल दे अब रबड़ी बनाने के लिए बाकी बचे दूधों में काजू,पिसता,बादाम और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से उबलने दें उसके बाद केसर और चीनी डालकर अच्छे से उबलने दें उसके बाद चार ब्रेड को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उबलते हुए दूध में डाल कर गाढ़ा होने तक पका लें।

  3. 3

    अब अन्त मे मिल्क पाउडर को थोड़ी सी दूध में घोलकर डाल दें और साथ में गुलाब जल मिलाकर गैस को बंद कर दें और कंटेनर में सारे ब्रेड को फिर से उलट कर रखें और पके हुए रबड़ी को डालकर 45 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दें और ठंडा होने पर बाहर निकाल लें।

  4. 4

    अब कटे हुए मेवे और थोड़ी सी केसर वाली दूध और पाउडर शुगर से गार्निश कर लें अब खाने के लिए शाही टुकड़ा रेडी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
पर
Patna Bihar
मुझे नई नई रेसिपी ट्राई करना बहुत ही अच्छा लगता है I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes