खांडवी (Khandvi recipe in hindi)

shail mehrotra
shail mehrotra @cook_23981194
Jhansi
शेयर कीजिए

सामग्री

४-५
  1. 1 कपबेसन
  2. 1 कपदही
  3. 1 कप पानी
  4. 1 चमचहल्दी पाउडर
  5. 1 चमचनमक
  6. 1/2 चमचहींग
  7. 1 चमचअदरक हरी मिर्च का पेस्ट
  8. 1 बड़ा चम्मच तेल
  9. 1भारी तली का बर्तन जैसे की कुकर, कड़ाई
  10. तड़का बनाने की विधि
  11. 1 चमचतेल
  12. 1 छोटा चम्मच राई
  13. 3-4हरी मिर्च खड़ी कटी
  14. आवश्यकता अनुसार कड़ी पत्ते
  15. आवश्यकता अनुसारनारियल किस्सा हुआ
  16. आवश्यकता अनुसार हरी धनिया कटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    खान्डवी के घोल के लिए ऊपर लिखी सारी सामग्री १ बआउल में मिला के घोल तैयार कर लें....घोल गाड़ा नही hona चाहिए

  2. 2

    कुकर या कढाई गैस चालू कर के रखे उसमें घोल डाले और लागातार चलायें जब तक तली को घोल छोड़ने न लगे,,,उसके बाद भी ३-४ मिनट चलाते रहे और गैस बन्द कर दे

  3. 3

    फिर जल्दी से रसोई के स्लैब पेर निकाल कर फैलायें.... लंबी लंबी पट्टी काट कर रोल कर ले

  4. 4

    प्लेट में रखें....तड़का बनाये....तेल गरम कर के उसमें सब सामग्री सिवाए धनिया के डाले...ध्यान रहे नारियल हल्का गुलाबी रंग ले....तड़के को खांडवी पर डाल कर हरि धानिया से सजाएं

  5. 5

    आपकी स्वादिष्ठ हल्की खान्डवी तैयार इससे हरि धनिये की चटनी और नारियल की चटनी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
shail mehrotra
shail mehrotra @cook_23981194
पर
Jhansi

Similar Recipes