काली मिर्च की पूरी और आमरस और मज़ेदार आलू की सब्जी

Kashish Ramani
Kashish Ramani @cook_21066358
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

पूरी के लिए-‍‌
  1. 2 कटोरी आटा
  2. 1 चम्मच काला मिर्च पाउडर
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आम रस के लिए-
  5. 2आम
  6. 1/4 चम्मच इलायची पाउडर
  7. 2-3 बड़े चम्मच शक्कर
  8. 1 चुटकी नमक
  9. आलू की सब्जी के लिए
  10. 3-4उबले हुए आलू
  11. 2बड़े बारीक काटें हुए टमाटर
  12. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 1"अदरक कुटा हुआ
  14. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मच गर्म मसाला पाउडर
  16. 1 चम्मच जीरा पाउडर
  17. 1 चम्मच आमचूर
  18. 1/4 चम्मच हींग
  19. स्वाद अनुसारनमक
  20. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  21. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  22. 1 चम्मच जीरा
  23. 1 चम्मच राई
  24. 5-6कड़ी पत्ता
  25. 2 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पूरी बनाने के लिए, पहले एक परात ले उसमें आटा नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब पानी डालकर अच्छे से गुंद ले। अब इसकी छोटी-छोटी लोरियां बनाकर गोलाकार बेलकरगर्म तेल में तल लें। काली मिर्च की पूरियां तैयार है।

  2. 2

    आम रस बनाने के लिए,दो अच्छे पके हुए आम ले उसको धोकर अच्छे से छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े काटकर मिक्सी के बर्तन में डाल दें। अब इसमें इलायची पाउडर और एक चुटकी नमक और शक्कर डालकर पीस लें। अब अपने हिसाब से पानी डालकर फिर से एक बार पीसें। आमरस बनकर तैयार है।

  3. 3

    आलू की सब्जी बनाने के लिए, एक कढ़ाई में तेल डालें अब उसमें सारे सूखे मसाले डाल दे ।जैसे ही मसाले को तड़का लगे उसमें अदरक,हरी मिर्च और टमाटर डाल दें और उससे अच्छे से पकाएं। अब आलू को हाथ से ही थोड़ा छोटा बड़ा करके उसमें डाल दें और पकाएं। अब पानी डालकर सब्जी को१० मिनट तक ढककर धीमी आंच पर पकने दें। आलू की मजेदार सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kashish Ramani
Kashish Ramani @cook_21066358
पर

Similar Recipes